कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली का आरोप- बीजेपी ने आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को किया किडनैप, इसलिए नहीं मौजूद 

By पल्लवी कुमारी | Published: May 19, 2018 12:37 PM2018-05-19T12:37:18+5:302018-05-19T12:37:18+5:30

karnataka Floor Test 2018: कर्नाटक के 'नाटक' का आज 4 बजे अंत हो जाएगा। शाम चार बजे येदियुरप्पा सरकार के बहुमत परीक्षण के बाद इतने दिनों से चल रही राजनीतिक सरगर्मी खत्म हो जाएगी।

karnataka: Veerappa Moily allegation Anand Singh and Pratap Gowda Kidnaped by BJP | कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली का आरोप- बीजेपी ने आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को किया किडनैप, इसलिए नहीं मौजूद 

कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली का आरोप- बीजेपी ने आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को किया किडनैप, इसलिए नहीं मौजूद 

बेंगलुरु, 19 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से शुरू हुआ राज्य में सत्ता का घमासान शनिवार को अपने अंजाम तक पहुंच जाएगा। कर्नाटक के 'नाटक' का अंत हो जाएगा। शाम चार बजे येदियुरप्पा सरकार के बहुमत परीक्षण के बाद इतने दिनों से चल रही राजनीतिक सरगर्मी खत्म हो जाएगी। बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में ऐहतियातन धारा 144 लगा दी गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

कांग्रेस हो या बीजेपी नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप जारी है। अभी-अभी कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए वीरप्पा मोइली ने कहा है कि कांग्रेस नेता आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को बीजेपी ने बंधक बनाया है। असल में कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताफ गौड़ा शपथ लेने के लिए अभी तक विधानसभा में शपथ लेने नहीं आए हैं।  वहीं बीजेपी ऐसा दावा कर रही है कि उनके पास 120 विधायकों का बहुमत है। विधानसभा में अभी 217 विधायक मौजूद है। 70 विधायकों ने शपथ ले ली है। बीजेपी के पास 104 सीट है तो वहीं कांग्रेस 116 सीटों का दावा कर रही है। 

कर्नाटक: बीजेपी या कांग्रेस+जेडीएस, फ्लोर टेस्ट में बन सकती है ये चार संभावनाएं, येदियुरप्पा को होगा फायदा

बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए 211 सीटें चाहिए। यानी बीजेपी को सात विधायकों का साथ चाहिए।  एच डी कुमारास्वामी का कहना है कि मेरे लिए आज का दिन कोई बहुत महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण दिन भविष्य में आएंगे। 4 बजे तक बीजेपी हमारे एमएलए को खरीदने की कोशिश करेगी। सभी एमएलए एकजुट हैं, कोई भी दूसरी तरफ नहीं जाने वाला है. हमारे किसी भी एमएलए को जाल में नहीं फंसाया जा सका है. मैं और सिद्धारमैया एक साथ जायेंगे। 

कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों में से 222 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव हुए थे। 15 मई को आए परिणाम में बीजेपी को 104 सीटें, कांग्रेस को 78 सीटें और जेडीएस गठबंधन को 38 सीटें मिलीं। एक सीट केपी जनता पार्टी ने और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती। राज्य की दो विधान सभा सीटों जय नगर और आरआर नगर पर चुनाव टाल दिये गये थे। इन दोनों सीटों के लिए चुनाव 28 मई को होंगे। नतीजे 31 मई को आएंगे।

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट LIVE:येदियुरप्पा का बहुमत परीक्षण शाम 4 बजे आज, देखें पल-पल की अपडेट

कर्नाटक विधान सभा में एक सीट एंग्लो-इंडियन के लिए आरक्षित है। इस सीट के लिए विधायक को राज्यपाल मनोनीत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एंग्लो-इंडियन सीट पर विधायक को मनोनीत करने पर रोक लगा दी है। इस तरह 19 मई को होने वाले बहुमत परीक्षण में कुल 222 विधायकों के मौजूद रहने की उम्मीद है। बहुमत प्रस्ताव में विजय हासिल करने के लिए बीजेपी को 111 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: karnataka: Veerappa Moily allegation Anand Singh and Pratap Gowda Kidnaped by BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे