तुंगभद्रा नदी पर समानांतर संतुलन बांध बनाने के लिए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से बात करेगा कर्नाटक
By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:44 IST2021-10-03T17:44:32+5:302021-10-03T17:44:32+5:30

तुंगभद्रा नदी पर समानांतर संतुलन बांध बनाने के लिए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से बात करेगा कर्नाटक
बेल्लारी (कर्नाटक), तीन अक्टूबर मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि तुंगभद्रा नदी से गाद हटाने के लक्ष्य से समानांतर संतुलन जलाशय के निर्माण को लेकर कर्नाटक जल्दी ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बातचीत करेगा। यह परियोजना कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से जुड़ी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जल्दी ही तैयार कर ली जाएगी।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘तुंगभद्रा नदी से गाद निकालने के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, लेकिन उस पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिर हमारे वक्त में (भाजपा सरकार के कार्यकाल में) समानांतर संतुलन जलाशय निर्माण की योजना बनायी गयी और इसके लिए सर्वेक्षण भी किया गया।’’
उनके अनुसार, तत्कालीन मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के लिए 23 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘डीपीआर जल्दी ही तैयार हो जाएगा। रिपोर्ट तैयार होने पर राज्य सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ इस पर चर्चा करेगी क्योंकि यह अंतर-राज्यीय मुद्दा है और सभी मसलों को सुलझा लिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संतुलन जलाशय का निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि नदी जल का उचित उपयोग हो। हम अतिरिक्त जल को बहकर समुद्र में जाने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय करेंगे।’’
बेल्लारी में पेयजल समस्या के बारे में सवाल करने पर बोम्मई ने कहा कि वह नवंबर में शहर में जाएंगे और पेयजल परियोजना सहित सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।