Karnataka: उलटी दिशा में जा रही थी कार तभी ट्रक ने मारी टक्कर, दूर जाकर पलटी गाड़ी; भयावह वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: November 21, 2024 11:55 IST2024-11-21T11:54:23+5:302024-11-21T11:55:43+5:30

Karnataka: पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के साथ घायल यात्रियों को इलाज के लिए मणिपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार केरल के लोग अज्ञात हैं।

Karnataka Speeding Truck hit Into Reversing Car Drags Along And Topples Video viral | Karnataka: उलटी दिशा में जा रही थी कार तभी ट्रक ने मारी टक्कर, दूर जाकर पलटी गाड़ी; भयावह वीडियो वायरल

Karnataka: उलटी दिशा में जा रही थी कार तभी ट्रक ने मारी टक्कर, दूर जाकर पलटी गाड़ी; भयावह वीडियो वायरल

Karnataka: सड़क पर लाखों गाड़ियां चलती है और रोजाना ऐसे कई घटनाएं होती है जिनमें जानलेवा हादसे हो जाते हैं। कई बार एहतियात रखने के बावजूद सड़क हादसे होते हैं। कर्नाटक में ऐसा ही एक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी वीडियो में रोड एक्सीडेंट किस तरह और कैसे हुआ इसकी पूरी वीडियो है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएगे। वीडियो में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे चल रही एक गाड़ी को टक्कर मार दी और कार पलटने से पहले उसे घसीटता हुआ ले गया।

यह घटना, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, कर्नाटक के कुंदापुर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। वीडियो में, कार सड़क के बाएं कोने पर रिवर्स पार्किंग लाइट के साथ खड़ी दिखाई दे रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे 10 लोग घायल हो गए।

टोयोटा कार में चालक सहित सात लोग सवार थे, जो उडुपी में कोल्लूर देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद केरल वापस जा रहे थे। चालक कुंदापुर में कुंभाशी चंडिका दुर्गापरमेश्वरी मंदिर के सामने कार को पीछे कर रहा था। पुलिस के अनुसार, कार कुंदापुरा से उडुपी आ रही थी। चंडिका दुर्गा परमेश्वरी मंदिर पहुंचने पर, चालक ने मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए वाहन को पीछे करने की कोशिश की।

उसी समय, गोवा से केरल मछली ले जा रहा मंगलुरु पंजीकरण वाला एक ट्रक पीछे चल रहे वाहन से टकरा गया।

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी और उसे कई मीटर तक घसीटते हुए एक बोर्ड के सामने रुका, जिससे कार झाड़ियों में जा गिरी और फिर पलट गई। रिपोर्ट के अनुसार, 10 घायलों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के साथ घायल यात्रियों को इलाज के लिए मणिपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार केरल के लोग अज्ञात हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: Karnataka Speeding Truck hit Into Reversing Car Drags Along And Topples Video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे