कर्नाटक: हनुमान ध्वज हटाए जाने और पुलिस कार्रवाई के बाद तनाव बरकरार, प्रदर्शन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2024 02:56 PM2024-01-29T14:56:57+5:302024-01-29T15:00:20+5:30

पुलिस ने ध्वज स्तंभ के चारों ओर अवरोधक भी लगाए हैं और जगह को सुरक्षित करने एवं यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो।

Karnataka security tightened in Keragodu village in Mandya after authorities removed Hanuma dwaja | कर्नाटक: हनुमान ध्वज हटाए जाने और पुलिस कार्रवाई के बाद तनाव बरकरार, प्रदर्शन जारी

पुलिस कार्रवाई के बाद तनाव बरकरार

Highlightsकर्नाटक में मांड्या जिले के केरागोडु गांव का है मामला108 फुट ऊंचे स्तंभ से हनुमान ध्वज उतारे जाने को लेकर कड़ा विरोधबड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को एहतियातन तैनात किया गया है

मांड्या:  कर्नाटक में मांड्या जिले के केरागोडु गांव में 108 फुट ऊंचे स्तंभ से हनुमान ध्वज उतारे जाने को लेकर कड़े विरोध और पुलिस कार्रवाई के एक दिन बाद सोमवार को भी स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में रही। प्राधिकारियों द्वारा ध्वज उतारे जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल सेक्युलर (जद-एस) और बजरंग दल के सदस्यों के साथ-साथ गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों का प्रदर्शन जारी है। 

ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को एहतियातन तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने ध्वज उतारे जाने के विरोध में भगवा झंडे लेकर मांड्या शहर के जिला मुख्यालय में उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकालना शुरू किया। प्राप्त समाचारों के मुताबिक, जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के भी उनके साथ इसमें शामिल होने की संभावना है। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को काबू करने के लिए रविवार को लाठीचार्ज करना पड़ा था। 

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने ध्वज स्तंभ पर हनुमान ध्वज (भगवान हनुमान की तस्वीर वाले झंडे) की जगह राष्ट्रध्वज लगा दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने ध्वज स्तंभ के चारों ओर अवरोधक भी लगाए हैं और जगह को सुरक्षित करने एवं यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो। 

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों ने स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया था जिसके कारण गांव में अधिकतर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं। भाजपा नेता और कार्यकर्ता सोमवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य में कांग्रेस सरकार की ‘हिंदू विरोधी नीति’ की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रध्वज का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया है। बेंगलुरु में, भाजपा ने जयनगर से विधायक सी के राममूर्ति के नेतृत्व में मैसूरु बैंक सर्कल में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस ने कहा कि स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। 

Web Title: Karnataka security tightened in Keragodu village in Mandya after authorities removed Hanuma dwaja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे