Karnataka Polls 2023: भाजपा ने अभी तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा की, इन बड़े नेताओं को नहीं दिया टिकट, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 14, 2023 12:09 PM2023-04-14T12:09:03+5:302023-04-14T12:10:09+5:30

Karnataka Polls 2023: 212 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में बगावत की स्थिति पैदा हो गई है। टिकट ना मिलने से नाराज कुछ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Karnataka Polls 2023 bjp leaders denied tickets MP Kumaraswamy CM Nimbannavar Madal Virupakshappa Sukumar Shetty N Linganna, SA Ravindranath Neharu Olekar | Karnataka Polls 2023: भाजपा ने अभी तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा की, इन बड़े नेताओं को नहीं दिया टिकट, देखें लिस्ट

अभी तक 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। (file photo)

Highlightsवरिष्ठ नेता असंतोष की इस आंच को कम करने में जुट गए हैं।विधानसभा में कुल 224 सीटे हैं। अभी तक 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर खींचतान जारी है। कई बड़े नेताओं और विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। दो सूचियों में 212 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में बगावत की स्थिति पैदा हो गई है। टिकट ना मिलने से नाराज कुछ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

जिन नेताओं को टिकट नहीं दिया गया, उनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी, लिया निर्वाचन क्षेत्र से छह बार के विधायक एस अंगारा, भाजपा एमएलसी आर शंकर, गूलीहट्टी शेखर, एमपी कुमारस्वामी, सीएम निंबनवार, मदल विरुपाक्षप्पा, सुकुमार शेट्टी, एन. लिंगन्ना, एसए रवींद्रनाथ और नेहरू ओलेकर शामिल हैं। वरिष्ठ नेता असंतोष की इस आंच को कम करने में जुट गए हैं।

कई दौर के विचार-विमर्श के बाद भाजपा ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची और बुधवार रात 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। राज्य विधानसभा में कुल 224 सीटे हैं। पार्टी ने अभी तक 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। मुडिगेरे से तीन बार के विधायक एम पी कुमारस्वामी ने और हावेरी से विधायक नेहरू ओलेकर ने टिकट नहीं मिलने के बाद इस्तीफा दी।

कुमारस्वामी ने भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वह विधायक के तौर पर भी विधानसभा अध्यक्ष को जल्द ही अपना इस्तीफा सौंप देंगे। अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 65 वर्षीय ओलेकर दो बार के विधायक हैं।

पार्टी द्वारा की गई अनदेखी से खफा ओलेकर ने सड़क पर उतर समर्थकों के साथ प्रदर्शन भी किया। ओलेकर की जगह हावेरी (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में गविसिद्दप्पा दयामनवर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। ओलेकर ने दावा किया कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

पार्टी में मचे इस घमासान पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘‘टिकट पाने की उम्मीद रखने कुछ नेताओं और विधायकों ने इस्तीफे की घोषणा की है। कुछ ने इस्तीफा भी दे दिया है। हम कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात कर रहे हैं और चीजों को कुल मिलाकर हल किया जाएगा। मैं वरिष्ठों (जो असंतुष्ट हैं) से बात कर रहा हूं, हमारा आलाकमान भी उनसे बात करेगा। मुझे विश्वास है कि चीजें हल हो जाएंगी।’’

तटीय शहर मंगलुरु में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।  वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी द्वारा पार्टी छोड़ने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा, ‘‘... उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के विश्वास को बनाए रखना होगा, जिनकी वजह से वह दबाव में होंगे। इसलिए इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन इसे हल कर लिया जाएगा।’’

सावदी के कांग्रेस नेताओं के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन उन्हें विश्वास है कि चीजें ठीक हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘एक भावनात्मक बंधन है, हो सकता है कि सावदी ने गुस्से में बातें कही हों।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन ‘सर्वेक्षण रिपोर्ट’ के आधार पर किया गया है और वह मुडिगेरे के विधायक कुमारस्वामी से भी बात करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि वह पार्टी में बने रहें।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ स्थानों पर पार्टी के चंद सदस्यों के बीच असंतोष है और कुछ बयान भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें भाजपा के साथ सहयोग करना चाहिए। मैं कल से उनसे (असंतुष्ट) बात कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भ्रम नहीं हो।

संभवत: एक या दो मामलों के अलावा चीजें सुलझ जाएंगी और मुझे विश्वास है कि वे सहयोग करेंगे।’’ येदियुरप्पा ने भी कहा कि वह कुमारस्वामी से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी ने उन्हें चीजों से वंचित नहीं किया है। हमने उसे सब कुछ दिया है। इस्तीफा देना आसान है। उन्हें हल्की बातें नहीं करनी चाहिए।’’

हावेरी में टिकट पाने से वंचित रह गए ओलेकर ने कहा, ‘‘मेरे साथ करीब 1,000 समर्थक इस्तीफा दे रहे हैं। हम इसे (इस्तीफा पत्र) जिला अध्यक्ष को भेजेंगे। मुझे जद (एस) सहित अन्य दलों से फोन आए हैं। मैं अपने समर्थकों और मतदाताओं से बात करने के बाद फैसला करूंगा।’’

तुमकुरु शहर से टिकट के आकांक्षी पूर्व विधायक सोगाडू शिवन्ना ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि पार्टी ने उनकी जगह जीबी ज्योति गणेश को मैदान में उतारने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों और मतदाताओं ने उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहा है और वह 20 अप्रैल से पहले अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह अथानी से टिकट मिलने की उम्मीद थी। मंत्री और दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया निर्वाचन क्षेत्र से छह बार के विधायक एस अंगारा ने फिर से टिकट ना मिलने पर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। उडुपी के विधायक रघुपति भट ने कहा है कि वह पार्टी द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार से बहुत दुखी हैं।

रानेबेन्नूर विधानसभा सीट के लिए आकांक्षी भाजपा एमएलसी आर शंकर ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि पार्टी ने उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया था।  होसदुर्ग से विधायक गूलीहट्टी शेखर ने कहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या पूर्व मंत्री एवं खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी के नवगठित कल्याण राज्य प्रगति पक्ष में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करने के बाद जल्द फैसला करूंगा।’’

(इनपुट एजेंसी)

 

Web Title: Karnataka Polls 2023 bjp leaders denied tickets MP Kumaraswamy CM Nimbannavar Madal Virupakshappa Sukumar Shetty N Linganna, SA Ravindranath Neharu Olekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे