कर्नाटकः सिद्धारमैया ने मोदी-शाह को बताया तानाशाह और देशद्रोही, लगाए विधायकों को धमकाने के आरोप!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 03:07 PM2019-07-08T15:07:58+5:302019-07-08T15:08:48+5:30

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के सियासी संकट के लिए पीएम मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों का इस्तेमाल हमारे विधायकों को धमकाने के लिए कर रही है।

Karnataka Political Crisis: Siddaramaiah blame Modi and Shah, called traiter and dictator | कर्नाटकः सिद्धारमैया ने मोदी-शाह को बताया तानाशाह और देशद्रोही, लगाए विधायकों को धमकाने के आरोप!

कर्नाटकः सिद्धारमैया ने मोदी-शाह को बताया तानाशाह और देशद्रोही, लगाए विधायकों को धमकाने के आरोप!

Highlightsसिद्धारमैया ने बीजेपी नेताओं को देशद्रोही तक करार दे दिया।सिद्धारमैया अभी भी सरकार बचाने की कवायद लगाने में जुटे हुए हैं।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के सियासी संकट के लिए पीएम मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों का इस्तेमाल हमारे विधायकों को धमकाने के लिए कर रही है। ये सिर्फ कर्नाटक बीजेपी ही नहीं बल्कि तानाशाह अमित शाह और नरेंद्र मोदी करवा रहे हैं। सिद्धारमैया ने बीजेपी नेताओं को देशद्रोही तक करार दे दिया।

कर्नाटक के सियासी संकट ने सोमवार को गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गठबंधन की कुमारस्वामी सरकार में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके अलावा निर्दलीय विधायक नागेश ने भी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापल लेकर बीजेपी को देने की बात कही है। इस्तीफे स्वीकार होने की सूरत में सत्तारूढ़ गठबंधन अपना बहुमत खोने की कगार पर पहुंच जाएगा। ऐसे में कांग्रेस-जेडी(एस) एक आखिरी विकल्प पर विचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक में बागी विधायकों को साधने के लिए मंत्रिमंडल फेरबदल समेत सभी विकल्पों पर विचार किया जा सकता है।

इस विकल्प पर अमल करते हुए सोमवार सुबह कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट करके कहा है कि हमारे मंत्रियों ने सरकार बचाने के लिए इस्तीफा दिया है। ऐसे में हम उन विधायकों को मंत्री बनाकर सरकार में समायोजित करने का प्रयास करेंगे, जिन्होंने विधायक के पद से इस्तीफे दिए हैं और मंत्री बनने के लिए इच्छुक हैं।

क्या है सरकार बचाने का गणित

डीके शिवकुमार, जी परमेश्वरा और सिद्धारमैया अभी भी सरकार बचाने की कवायद लगाने में जुटे हुए हैं। विधायकों के लौटने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में कर्नाटक विधानसभा का गणित समझना जरूरी है। राज्य में कुल 224 विधायकों की संख्या है।

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन का संख्या बल विधानसभा अध्यक्ष के अलावा 118 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37, बसपा-1 और निर्दलीय-2) है। बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरूरत है लेकिन 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है।
 
वहीं, एक निर्दलीय विधायक नागेश के इस्तीफे के बाद सरकार के पास अब कुल 104 विधायक बचे हैं। बीजेपी के पास कुल 105 विधायक हैं। ऐसे में निर्दलीय विधायकों के साथ और सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होने के नाते बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है। नागेश ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर 

Web Title: Karnataka Political Crisis: Siddaramaiah blame Modi and Shah, called traiter and dictator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे