कर्नाटक : मेंगलुरु तट पर पलटी एक और नौका, दो की मौत, तीन लापता
By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:24 IST2021-05-16T20:24:46+5:302021-05-16T20:24:46+5:30

कर्नाटक : मेंगलुरु तट पर पलटी एक और नौका, दो की मौत, तीन लापता
मेंगलुरु, 16 मई कर्नाटक के मेंगलुरु में रविवार को कौप तट के नजदीक चट्टानों से टकराने के बाद एक नौका डूब गयी जिसके कारण उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग लापता हो गए। इस नौका में आठ लोग सवार थे।
मेंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
इससे पहले शनिवार को कोरोमंडल नामक एक अन्य नौका के पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लापता हो गए, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया था।
एमआरपीएल के कारोबारी संचार मामलों के महाप्रबंधक रुडोल्फ नोरोन्हा ने बताया कि नौका में सवार आठ लोगों में से तीन तट पर पहुंच गए हैं जिन्हें अधिकारियों ने स्वास्थ्य निगरानी में रखा है।
रुडोल्फ ने कहा कि शनिवार को उडुपी जिले में कौप तट के पास डूबी कोरोमंडल नामक नौका का एमआरपीएल से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि रविवार को डूबी अलायंस नामक नौका का संबंध अंडरवाटर सर्विस कंपनी लिमिटेड से है। यह कंपनी अपनी नौकाओं के जरिए कच्चे तेल के साथ आने वाले बड़े-बड़े जहाजों के आवागमन में मदद करती है।
इससे पहले शनिवार को एनएमपीटी के अनुबंध के तहत कार्य करने वाली एक नौका मेंगलुरु तट के नजदीक डूब गयी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लापता हो गए। चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया गया और पांच लोगों की तलाश जारी है।
एमआरपीएल को मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के समय उस नौका पर कुल आठ लोग सवार थे। चालक दल के आठ सदस्यों में से तीन लोग सुरक्षित तट के किनारे पर पहुंच गए जबकि दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीन सदस्य लापता हैं जिनकी तलाश करने के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।