कांग्रेस नेता के रेप से जुड़े बयान पर कार्रवाई के बजाय हंसने लगे विधानसभा अध्यक्ष; महिलाओं ने कहा, पूरा हाउस मांगे माफी

By आजाद खान | Published: December 17, 2021 09:06 AM2021-12-17T09:06:05+5:302021-12-17T09:09:07+5:30

कांग्रेस नेता के कर्नाटक राज्य विधानसभा में रेप से जुड़ी एक बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। वे पूरे हाउस से महिलाओं से माफी मांगने की बात कह रहे हैं।

karnataka news no action taken by Karnataka Assembly Speaker Vishweshwar Hegde Kageri when congress mla says rape is inevitable enjoy it | कांग्रेस नेता के रेप से जुड़े बयान पर कार्रवाई के बजाय हंसने लगे विधानसभा अध्यक्ष; महिलाओं ने कहा, पूरा हाउस मांगे माफी

कांग्रेस नेता के रेप से जुड़े बयान पर कार्रवाई के बजाय हंसने लगे विधानसभा अध्यक्ष; महिलाओं ने कहा, पूरा हाउस मांगे माफी

Highlightsकर्नाटक के कांग्रेस नेता ने राज्य विधानसभा में रेप से जुड़ी एक बयान देकर हंगामा मचा दिया है। कांग्रेस नेता ने यह टिप्‍पणी जब की जब उनको अपनी बात रखने का समय नहीं दिया जा रहा था।कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस पर कार्रवाई करने की बजाय वे हंस दिए।


भारत:कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के राज्य विधानसभा में एक विवादित बयान दिया है जिसकी खूब आलोचना हो रही है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए समय नहीं दिए जाने पर अपनी नाराजगी जताई और राज्य विधानसभा में रेप से जुड़ी हुई एक टिप्‍पणी कर दी। उनके इस बयान के बाद नेता की खूब आलोचना हो रही है और आम लोगों के साथ कई नेता भी उनके इस बयान पर खेद जताया है। 

क्या कहा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने

कांग्रेस नेता केआर रमेश कुमार उस समय नाराज हो गए जब उन्हें राज्य विधानसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने जब कांग्रेस नेता को किसानों के मुद्दे पर बोलने से रोका और कहा कि इस तरह से सबको समय नहीं दिया जा सकता। इस पर नेता ने एतराज जताया और रेप से जुड़ी टिप्‍पणी कर दी। उन्होंने कहा, 'एक कहावत है कि जब दुष्‍कर्म अपरिहार्य हो तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। आप ठीक इसी स्थिति में हैं।' हालांकि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष ने नेता के इस टिप्‍पणी पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर वे हंस दिए।

केआर रमेश कुमार की खूब हो रही है आलोचना

केआर रमेश कुमार के रेप से जुड़ी टिप्‍पणी पर कई लोगों ने कड़ा एतराज जताया है। इस पर आलोचना करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ अंजलि निंबालकर ने पूरे हाउस को माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने देश की हर महिला, मां और लड़कियों से भी माफी मांगने की बात कह रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी ने भी इस पर आलोचना करते हुए महिलाओं से माफी मांगने की मांग रखी है। बता दें कि इन नेताओं के साथ कई सोशल मीडिया यूजर ने भी इस पर पोस्ट कर माफी मांगने और कार्रवाई करने की बात कही है। 

Web Title: karnataka news no action taken by Karnataka Assembly Speaker Vishweshwar Hegde Kageri when congress mla says rape is inevitable enjoy it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे