कर्नाटक के मंत्री ने कहा, कायर हैं आत्महत्या करने वाले किसान

By भाषा | Updated: December 3, 2020 19:17 IST2020-12-03T19:17:27+5:302020-12-03T19:17:27+5:30

Karnataka minister said, farmers who commit suicide are cowards | कर्नाटक के मंत्री ने कहा, कायर हैं आत्महत्या करने वाले किसान

कर्नाटक के मंत्री ने कहा, कायर हैं आत्महत्या करने वाले किसान

बेंगलुरू, तीन दिसंबर कर्नाटक के कृषि मंत्री बी सी पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आत्महत्या करने वाले किसान कायर हैं ।

कर्नाटक के कोडागु जिले के पोनमपेट में किसानों को संबोधित करते हुये कृषि मंत्री ने कहा, ''जो किसान आत्महत्या करते हैं, वह कायर हैं । केवल वह डरपोक ही आत्महत्या करते हैं , जो अपनी पत्नी एवं बच्चों की देख-रेख नहीं कर सकते हैं।’’

पाटिल पोनमपेट में बांस उत्पादकों को यह बता रहे थे कि कृषि व्यवसाय कितना लाभदायक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कायरों को इस बात का अहसास नहीं है और वे आत्महत्या करते हैं।

अपनी बात के समर्थन में, पाटिल ने एक महिला का उदाहरण दिया जिसने सोने की चूड़ियाँ पहन रखी थीं।

मंत्री ने कहा, ''जब मैने इस बात की जानकारी ली कि उनके हाथों में सोने की चूड़ियां कहां से आयी है, आप जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा ? उन्होंने कहा कि इस धरती मां ने मुझे 35 साल की मेहनत के लिए यह दिया है ।''

पाटिल ने पूछा, ''यह सब सुनकर आपको प्रसन्नता नहीं होती है ।''

उन्होंने कहा कि जब एक महिला पूरी तरह कृषि पर निर्भर है और सफलता प्राप्त करती है तो दूसरे किसान ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं ।''

इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कर्नाटक कांग्रेस के प्रवक्ता वी एस उगरप्पा ने मंत्री के बयान को कृषक समुदाय को अपमानित करने वाला बताया और इसकी निंदा की है ।

उगरप्पा ने पीटीआई भाषा को बताया, ''यह किसानों का अपमान है । उन्हें (पाटिल को) इसके लिये माफी मांगनी चाहिये ।''

कांग्रेस नेता ने कहा कि मंत्री को इस बात की जड़ में जाना चाहिये और यह पता लगाना चाहिये कि कुछ किसान आत्महत्या क्यों करते हैं ।

उगरप्पा ने कहा, ''कोई किसान आत्महत्या नहीं करना चाहता । कई कारण है, जैसे बाढ़, सूखा ... जिसका समाधान अब तक नहीं हुआ है। समस्या की गंभीरता को समझने के बदले मंत्री इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka minister said, farmers who commit suicide are cowards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे