हिजाब पर याचिकाकर्ता मुस्लिम लड़कियां देशद्रोही और आतंकी संगठन की सदस्य- बोले भाजपा नेता यशपाल सुवर्णा

By आजाद खान | Published: March 17, 2022 07:06 AM2022-03-17T07:06:36+5:302022-03-17T09:06:21+5:30

Karnataka Hijab Controversy: इस मामले में भाजपा नेता ने कहा, “हमें विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय एक ऐसा फैसला सुनाएगा जो पूरे देश के लिए अच्छा होगा।”

Karnataka Hijab Controversy BJP leader Yashpal Suvarna controv statement said petitioner Muslim girls hijab traitors members terrorist org | हिजाब पर याचिकाकर्ता मुस्लिम लड़कियां देशद्रोही और आतंकी संगठन की सदस्य- बोले भाजपा नेता यशपाल सुवर्णा

हिजाब पर याचिकाकर्ता मुस्लिम लड़कियां देशद्रोही और आतंकी संगठन की सदस्य- बोले भाजपा नेता यशपाल सुवर्णा

Highlightsहिजाब विवाद में भाजपा नेता के बयान ने नया सवाल खड़ा कर दिया है।भाजपा नेता ने हिजाब बैन को लेकर हाई कोर्ट जाने वाली लड़कियों को देशद्रोही बताया है। नेता ने इन लड़कियों को आतंकवादी संगठन की सदस्य भी बताया है।

Karnataka Hijab Controversy: हिजाब वाली लड़कियों जिन्होंने हिजाब बैन को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उनके बारे में एकभाजपा नेता ने विवादित बयान दिया है। 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष यशपाल सुवर्णा ने कॉलेज परिसर में हिजाब पहनने की मांग करने वाली कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाली लड़कियों को देशद्रोही बताया है जो एक आतंकवादी संगठन की सदस्य थीं। आपको बता दें कि अदालत ने मंगलवार को लड़कियों द्वारा परिसर में अपनी वर्दी के साथ हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। भाजपा नेता के बयान से एक नया विवा छिड़ गया है। 

क्या कहा भाजपा नेता ने

उनके इस तर्क को खारिज करते हुए कि हिजाब एक आवश्यक धार्मिक प्रथा है, अदालत ने हिजाब और भगवा स्कार्फ पर प्रतिबंध लगाने वाले सरकारी सर्कुलर और वर्दी की आवश्यकता को बरकरार रखा है। भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुवर्णा ने कहा, “लड़कियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे छात्र नहीं बल्कि एक आतंकवादी संगठन की सदस्य हैं। उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ बयान देकर वे विद्वान न्यायाधीशों की अवहेलना कर रही हैं। उनका मीडिया में दिया बयान अदालत की अवमानना करने जैसा है।” 

हिजाब वाली लड़कियों के उच्च न्यायालय जाने पर भी बोले भाजपा नेता

मामले में सुवर्णा ने आगे कहा, “हमें उनसे देश के लिए क्या उम्मीद करनी चाहिए जब ये छात्राएं विद्वान न्यायाधीशों द्वारा दिए गए फैसले को राजनीति से प्रेरित और कानून के खिलाफ बताती हैं? उन्होंने केवल साबित किया है कि वे देशद्रोही हैं।” लड़कियों के सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला करने पर उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश राज्य तक सीमित रहेगा लेकिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया आदेश पूरे देश में सभी पर लागू होगा। भाजपा नेता ने कहा, “हमें विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय एक ऐसा फैसला सुनाएगा जो पूरे देश के लिए अच्छा होगा।”
 

Web Title: Karnataka Hijab Controversy BJP leader Yashpal Suvarna controv statement said petitioner Muslim girls hijab traitors members terrorist org

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे