कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप मैसेज के जरिए पाकिस्तान के बैंक में 50 लाख की मांग; केस दर्ज

By अंजली चौहान | Published: July 24, 2023 08:22 PM2023-07-24T20:22:51+5:302023-07-24T20:25:42+5:30

के मुरलीधर ने 14 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें 12 जुलाई को शाम करीब 7 बजे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप मैसेंजर पर संदेश मिला था। उनका मोबाइल नंबर वह है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर उच्च न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया था।

Karnataka High Court judges get death threats demand 50 lakhs in Pakistan bank through WhatsApp message filed a case | कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप मैसेज के जरिए पाकिस्तान के बैंक में 50 लाख की मांग; केस दर्ज

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक उच्च न्यायालय के जजों को मिली जान से मारने की धमकीपाकिस्तान के बैंक अकाउंट में 50 लाख भेजने की मांगपुलिस मामले की जांच में जुटी

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय के छह जजों को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध ने एक अंतरराष्ट्रीय नंबर के जरिए जजों को धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज किया है। अपनी जान को खतरा बताते हुए जजों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि मुरलीधर ने 14 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें 12 जुलाई को शाम करीब 7 बजे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप मैसेंजर पर संदेश मिला था। उनका मोबाइल नंबर वह है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर उच्च न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया था।

किन जजों को मिली धमकी 

पुलिस ने कहा कि हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में संदेश में कथित तौर पर मुरलीधर और न्यायमूर्ति मोहम्मद नवाज, न्यायमूर्ति एचटी नरेंद्र प्रसाद, न्यायमूर्ति अशोक जी निजगन्नावर (सेवानिवृत्त), न्यायमूर्ति एचपी संदेश, न्यायमूर्ति के नटराजन और न्यायमूर्ति बी वीरप्पा (सेवानिवृत्त) सहित उच्च न्यायालय के छह न्यायाधीशों को 'दुबई गिरोह' के माध्यम से मारने की धमकी दी गई थी।

धमकी का पाकिस्तान से कनेक्शन 

गौरतलब है कि जजों को जो संदेश प्राप्त हुआ है उसका संबंध पाकिस्तान से हैं। दरअसल, संदेश में पांच संदिग्ध मोबाइल फोन नंबर भी थे और धमकी भी थी।

14 जुलाई को दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि धमकी भरे संदेश में पाकिस्तान के एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507 और 504 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 75 और 66 (एफ) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, पुलिस ने इसे प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया है।

Web Title: Karnataka High Court judges get death threats demand 50 lakhs in Pakistan bank through WhatsApp message filed a case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे