कर्नाटकः पूर्व मंत्री सोमन्ना ने कहा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहता हूं, नलिन कुमार कटील बोले- इस्तीफे की खबर बकवास

By अनुभा जैन | Published: June 24, 2023 03:54 PM2023-06-24T15:54:00+5:302023-06-24T15:55:11+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ वरुणा सीट पर विधानसभा चुनाव हारने वाले भाजपा नेता वी. सोमन्ना ने अपील की। वरुणा और चामराजनग से चुनाव हारने वाले नेता ने शीर्ष नेतृत्व से उन्हें कम से कम 100 दिन देने को कहा है।

Karnataka Former minister Somanna said I want to become BJP state president Nalin Kumar Kateel said news of resignation is nonsense | कर्नाटकः पूर्व मंत्री सोमन्ना ने कहा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहता हूं, नलिन कुमार कटील बोले- इस्तीफे की खबर बकवास

मेरे पास 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है और मैं हर किसी को साथ लेकर चलता हूं।

Highlightsनेतृत्व करने में अपनी रुचि और आकांक्षा दिखाई है।अपने जीवन में कई चुनाव लड़े हैं और भाजपा में पिछले 15 वर्षों से हैं।मेरे पास 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है और मैं हर किसी को साथ लेकर चलता हूं।

बेंगलुरुः पूर्व मंत्री और कर्नाटक के भाजपा नेता वी. सोमन्ना ने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं कर्नाटक में भाजपा पार्टी का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी पदोन्नति कई लाख कार्यकर्ताओं के चेहरों पर मुस्कान लाएगी। सोमन्ना ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा है और पार्टी का नेतृत्व करने में अपनी रुचि और आकांक्षा दिखाई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ वरुणा सीट पर विधानसभा चुनाव हारने वाले सोमन्ना ने अपील की। वरुणा और चामराजनगर, दोनों सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा नेता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से उन्हें कम से कम 100 दिन देने को कहा है। सोमन्ना ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई चुनाव लड़े हैं और भाजपा में पिछले 15 वर्षों से हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें जो कुछ भी जिम्मेदारी सौंपी गई उसे उन्होंने गंभीरतापूर्वक पूरा किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने उनके पास कोई काम नहीं रहा है, जबकि वह चौबीसों घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक अवसर दीजिए। मेरे पास 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है और मैं हर किसी को साथ लेकर चलता हूं। मुझे 100 दिन दीजिए।’’

सोमन्ना ने कहा, ‘‘यदि अवसर दिया गया तो मैं वह काम करूंगा। यदि नहीं, तो मैं इसे आप पर छोड़ दूंगा और चुप रहूंगा। मैंने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। हमारे नेताओं को मेरे नाम पर विचार करना चाहिए।’’ उनके मुताबिक, उन्होंने इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से बात की है।

सोमन्ना ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छोड़ कर उन सभी से मिला हूं जिनसे मुझे मिलना चाहिए था।’’ पूर्व मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के अलावा आगामी नगर निकाय चुनाव और कुछ अन्य स्थानीय निकाय चुनावों में उनका अनुभव पार्टी के लिए मददगार साबित होगा

कटील ने कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज किया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने शनिवार को अपने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया और कहा कि ऐसी खबरें सच्चाई से बहुत दूर हैं। बेंगलुरु में जारी एक बयान में कटील ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

बेल्लारी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटील ने पिछले महीने राज्य के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी ली। कर्नाटक में कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतकर भाजपा से सत्ता छीन ली थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा 66 सीटें ही हासिल कर सकी थी।

दक्षिण कन्नड़ सीट से सांसद कटील ने कहा कि वह पहले ही पार्टी नेताओं को हार के कारणों के बारे में बता चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में पार्टी उचित समय पर सही निर्णय लेगी। हालांकि, मैंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे को लेकर कुछ नहीं कहा है।

मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।’’ अटकलें तब लगनी शुरू हुईं, जब कटील ने बेल्लारी में कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और उनके उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री वी. सोमन्ना द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा व्यक्त करने से जुड़े सवाल पर कटील ने कहा, ‘‘मेरी कोई आकांक्षा नहीं है और मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है।’’

 

Web Title: Karnataka Former minister Somanna said I want to become BJP state president Nalin Kumar Kateel said news of resignation is nonsense

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे