वीडियोः पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग में संबोधन से पहले बजाया कर्नाटक का पारंपरिक वाद्ययंत्र, मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने भी दिया साथ

By अनिल शर्मा | Published: May 2, 2023 11:51 AM2023-05-02T11:51:30+5:302023-05-02T12:07:41+5:30

जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने यहां के एक पारंपरिक वाद्य यंत्र पर भी उन्होंने हाथ आजमाया।

Karnataka election Prime Minister Narendra Modi tried his hands on a traditional instrument today in Chitradurga | वीडियोः पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग में संबोधन से पहले बजाया कर्नाटक का पारंपरिक वाद्ययंत्र, मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने भी दिया साथ

वीडियोः पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग में संबोधन से पहले बजाया कर्नाटक का पारंपरिक वाद्ययंत्र, मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने भी दिया साथ

Highlightsये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगाः पीएम मोदीचित्रदुर्ग में पीएम ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है।

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए चित्रदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  ये चुनाव कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगा।

जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने यहां के एक पारंपरिक वाद्य यंत्र पर भी उन्होंने हाथ आजमाया। मंच पर मौजूद भाजपा के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री कर्नाटक के पारंपरिक वाद्ययंत्र (डफ के आकार का) को बजाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करना शुरू किया। 

पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग  में कहा कि कर्नाटक को हमें विकसित भारत का ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है और इसलिए हमारे सामने भाजपा है, भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार दोबारा लाना है।

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है-अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट। इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

 

Web Title: Karnataka election Prime Minister Narendra Modi tried his hands on a traditional instrument today in Chitradurga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे