कर्नाटक: कांग्रेस महासचिव पर लगा सरेआम गुंडागर्दी का आरोप, FIR के बाद पार्टी ने किया निलंबित

By स्वाति सिंह | Published: February 18, 2018 12:00 PM2018-02-18T12:00:19+5:302018-02-18T12:18:38+5:30

मोहम्मद हैरिस ने बेंगलुरु के यूबी सिटी रेस्टोरेंट में कथित तौर पर सरेआम मार-पीट के आरोप लगे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे उस व्यक्ति को धमकी भी दी।

Karnataka: Congress suspended youth leader and NA Haris's son Mohammed Haris Nalapad after FIR file against him for beating man in Bengaluru restaurant | कर्नाटक: कांग्रेस महासचिव पर लगा सरेआम गुंडागर्दी का आरोप, FIR के बाद पार्टी ने किया निलंबित

Pic:ANI

बेंगलुरू, 18 फरवरी: कर्नाटक के बेंगलुरू में युवा कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद हैरिस नालापड के साथ 10 अन्य लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने रविवार को एफआइआर दर्ज किया है। मोहम्मद हैरिस ने बेंगलुरु के यूबी सिटी रेस्टोरेंट में कथित तौर पर सरेआम मार-पीट की हैं। इसके साथ ही उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे उस व्यक्ति को धमकी भी दी। बता दें कि मोहम्मद हैरिस नालापड हरीश शांतिनगर से कांग्रेस विधायक एनए हरीश के बेटे हैं। 



इसके तुरंत बाद ही कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष परमेश्वर ने मोहम्मद हैरिस नालापड को पार्टी से 6 साल तक के लिए निलंबित कर दिया है। बता दें कि कर्नाटक में मार्च-अप्रेल के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते चुनावी रैलियां शुरू हो गई हैं। मोहम्मद हैरिस नालापड को मई 2017 में कांग्रेस द्वारा आयोजित चुनाव में विजयी होने के बाद युवा कांग्रेस के महासचिव नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही वह नालापड ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक भी है।



पुलिस इस रेस्तरां के मालिक और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। 2016 में इनके भाई उमर पर बेंगलुरू के शांतिनगर में पब के बाहर एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप है।  इसके बाद कहा गया था कि  तब पुलिस से इस घटना के मामले में एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था।  पब के मालिक ने रिपोर्ट में उमर के इस घटना में शामिल नहीं होने की बात कही थी।  

Web Title: Karnataka: Congress suspended youth leader and NA Haris's son Mohammed Haris Nalapad after FIR file against him for beating man in Bengaluru restaurant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे