कर्नाटक: कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जांच को बनाई समिति
By भाषा | Published: June 4, 2019 05:09 AM2019-06-04T05:09:08+5:302019-06-04T05:09:08+5:30
लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने हाल के संसदीय चुनावों और 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह तलाशने के लिये सोमवार को एक “तथ्य-अन्वेषी समिति” का गठन किया है।
पांच सदस्यीय इस समिति की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष वी आर सुदर्शन और पूर्व मंत्री बसावाराज रायारेड्डी करेंगे। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समिति प्रत्येक जिले में जाएगी और विधानसभा वार बैठक करेगी।
बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं से संपर्क करेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि पार्टी की हार के क्या कारण हैं। इसके साथ ही पार्टी को भविष्य के लिये संगठित करने के उद्देश्य से उनसे सुझाव भी लिये जाएंगे। इसमें कहा गया कि समिति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपेगी।
समिति कांग्रेस उम्मीदवारों की हार के कारणों का पता लगाने के साथ ही लोगों के मन में पार्टी के बारे में क्या राय है यह भी पता लगाएगी।