Karnataka Congress Crisis: हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सीएम सिद्धरमैया-उपमुख्यमंत्री शिवकुमार बोले-आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 29, 2025 12:09 IST2025-11-29T12:06:36+5:302025-11-29T12:09:52+5:30

Karnataka Congress Crisis Live: सिद्धरमैया ने नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस आलाकमान के कहने पर उपमुख्यमंत्री को नाश्ते पर आमंत्रित किया था।

Karnataka Congress Crisis Live no difference  CM Siddaramaiah-Deputy CM Shivakumar said even today, not future also video top latest breaking news 29 nov | Karnataka Congress Crisis: हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सीएम सिद्धरमैया-उपमुख्यमंत्री शिवकुमार बोले-आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं, वीडियो

Karnataka Congress Crisis Live

HighlightsKarnataka Congress Crisis Live: कर्नाटक की प्राथमिकताओं और आगे की राह पर एक सार्थक चर्चा हुई।Karnataka Congress Crisis Live: कावेरी निवास पर माननीय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से नाश्ते पर मुलाकात की। Karnataka Congress Crisis Live: नाश्ते के ‘मेन्यू’ (व्यंजन सूची) में इडली, वड़ा, सांबर, चटनी और उपमा शामिल हैं।

बेंगलुरुः कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने राज्य में जारी नेतृत्व विवाद के बीच शनिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ नाश्ते पर हुई बैठक में ‘सार्थक’ चर्चा की। सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि हमने कांग्रेस आलाकमान के आदेशों एवं निर्देशों का पालन करने का निर्णय लिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने नेतृत्व विवाद पर कहा कि मीडिया ने भ्रम पैदा किया। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं होगा। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के साथ नाश्ते पर मुलाकात की क्योंकि हाल में कुछ गलतफहमियां बेवजह पैदा हो गई थीं। 

 

उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ हुई मुलाकात ‘सार्थक’ रही। जनता ने हमारा समर्थन किया, जिसके कारण हम सत्ता में आए। हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। हमने कांग्रेस आलाकमान के अनुसार चलने का फैसला लिया है। पार्टी के भीतर कोई गुट नहीं, हम एक साथ चलेंगे, सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करेंगे।

सिद्धरमैया ने नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस आलाकमान के कहने पर उपमुख्यमंत्री को नाश्ते पर आमंत्रित किया था। शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह कावेरी निवास पर माननीय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से नाश्ते पर मुलाकात की। कर्नाटक की प्राथमिकताओं और आगे की राह पर एक सार्थक चर्चा हुई।”

नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा पिछले दो महीनों से जारी है लेकिन 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद यह और तेज हो गया। कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों नेताओं से बातचीत कर इस मुद्दे को सुलझाने को कहा था। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि नाश्ते के ‘मेन्यू’ (व्यंजन सूची) में इडली, वड़ा, सांबर, चटनी और उपमा शामिल हैं।

Web Title: Karnataka Congress Crisis Live no difference  CM Siddaramaiah-Deputy CM Shivakumar said even today, not future also video top latest breaking news 29 nov

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे