Karnataka Congress Crisis: हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सीएम सिद्धरमैया-उपमुख्यमंत्री शिवकुमार बोले-आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं, वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 29, 2025 12:09 IST2025-11-29T12:06:36+5:302025-11-29T12:09:52+5:30
Karnataka Congress Crisis Live: सिद्धरमैया ने नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस आलाकमान के कहने पर उपमुख्यमंत्री को नाश्ते पर आमंत्रित किया था।

Karnataka Congress Crisis Live
बेंगलुरुः कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने राज्य में जारी नेतृत्व विवाद के बीच शनिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ नाश्ते पर हुई बैठक में ‘सार्थक’ चर्चा की। सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि हमने कांग्रेस आलाकमान के आदेशों एवं निर्देशों का पालन करने का निर्णय लिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने नेतृत्व विवाद पर कहा कि मीडिया ने भ्रम पैदा किया। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं होगा। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के साथ नाश्ते पर मुलाकात की क्योंकि हाल में कुछ गलतफहमियां बेवजह पैदा हो गई थीं।
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Deputy CM DK Shivakumar leaves from the residence of Chief Minister Siddaramaiah after the breakfast meeting
— ANI (@ANI) November 29, 2025
On the issue of change of leadership, both the CM and the Deputy CM said that they will follow whatever the high command says, and both are… pic.twitter.com/JJkGDTTRSO
Siddaramiah, DK Shivakumar echo message of unity, say will follow High Command directives on leadership
Read @ANI Story | https://t.co/FYLnISBwYv#Siddaramiah#DKShivakumar#HighCommand#KarnatakaCMpic.twitter.com/kh0gpjfILG— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2025
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ हुई मुलाकात ‘सार्थक’ रही। जनता ने हमारा समर्थन किया, जिसके कारण हम सत्ता में आए। हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। हमने कांग्रेस आलाकमान के अनुसार चलने का फैसला लिया है। पार्टी के भीतर कोई गुट नहीं, हम एक साथ चलेंगे, सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करेंगे।
#WATCH | Bengaluru: After a breakfast meeting with Deputy CM DK Shivakumar, Karnataka CM Siddaramaiah says, "Whatever decision the high command takes, both of us will obey. There are no differences between DK Shivakumar and me... They (BJP and JDS) are saying that no… pic.twitter.com/j1oCFDy5y4
— ANI (@ANI) November 29, 2025
#WATCH | Bengaluru: After a breakfast meeting with Deputy CM DK Shivakumar, Karnataka CM Siddaramaiah says, "The unity will continue. We are together, united, and there are no differences between us." pic.twitter.com/OIrInaFCPN
— ANI (@ANI) November 29, 2025
सिद्धरमैया ने नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस आलाकमान के कहने पर उपमुख्यमंत्री को नाश्ते पर आमंत्रित किया था। शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह कावेरी निवास पर माननीय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से नाश्ते पर मुलाकात की। कर्नाटक की प्राथमिकताओं और आगे की राह पर एक सार्थक चर्चा हुई।”
नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा पिछले दो महीनों से जारी है लेकिन 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद यह और तेज हो गया। कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों नेताओं से बातचीत कर इस मुद्दे को सुलझाने को कहा था। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि नाश्ते के ‘मेन्यू’ (व्यंजन सूची) में इडली, वड़ा, सांबर, चटनी और उपमा शामिल हैं।