लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, मंत्रियों को दिया राज्य की 20 सीटें जीतने का लक्ष्य

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 28, 2023 08:34 PM2023-05-28T20:34:22+5:302023-05-28T20:36:10+5:30

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को याद दिलाया कि राज्य के लोगों ने हमें अप्रत्याशित बहुमत और बड़ी जिम्मेदारी दी है। सिद्धरमैया ने कहा कि लोगों को अपना काम कराने के लिए विधान सौध न आना पड़े। उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिया कि हमारे जन समर्थक कार्यों के जरिए हमें लोकसभा चुनाव में फिर से अप्रत्याशित जीत दर्ज करनी है।

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah gave ministers a target of winning 20 Lok Sabha seats in state | लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, मंत्रियों को दिया राज्य की 20 सीटें जीतने का लक्ष्य

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

Highlightsकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपने सभी मंत्रियों को लक्ष्य दियालोकसभा चुनाव में राज्य की 20 सीटें जीतने का लक्ष्य दियाकहा- अतीत की गलतियां इस बार नहीं दोहरानी चाहिए

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों के लिए लक्ष्य तय करते कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 28 सीटों में से कम से कम 20 सीटें जीतने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल की सभी 34 सीटों को भर दिया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव एक साल में होने वाले हैं, लिहाजा हमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उपहार के रूप में देने के लिए कम से कम 20 लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, "मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिबद्धता, ईमानदारी और चुस्ती-फुर्ती से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।" बयान में सिद्धरमैया के हवाले से कहा गया है, "हमें ईमानदारी से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि हमने जिन गांरटी का आश्वासन दिया था, वे लोगों तक पहुंचे। अतीत की गलतियां इस बार नहीं दोहरानी चाहिए।"

सिद्धरमैया ने मंत्रियों को आश्वासन दिया कि विभाग आवंटन का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने मंत्रियों से कहा, "आप सभी को सक्रिय रूप से काम करना चाहिए। विपक्ष में रहने के दौरान हमारे संघर्ष की वजह से लोगों ने भाजपा के कुशासन को खारिज कर दिया और हमारा हाथ थाम लिया।" उन्होंने कहा कि मंत्रियों को  लोगों की समस्याओं को सुनना और उनपर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को याद दिलाया कि राज्य के लोगों ने हमें अप्रत्याशित बहुमत और बड़ी जिम्मेदारी दी है। सिद्धरमैया ने कहा कि लोगों को अपना काम कराने के लिए विधान सौध न आना पड़े। उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिया कि हमारे जन समर्थक कार्यों के जरिए हमें लोकसभा चुनाव में फिर से अप्रत्याशित जीत दर्ज करनी है।

Web Title: Karnataka Chief Minister Siddaramaiah gave ministers a target of winning 20 Lok Sabha seats in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे