बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उनके समक्ष भगदड़ की घटना और उसके बाद की गई कार्रवाई का ब्यौरा रखा। पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार का जनोन्मुखी रवैया होना चाहिए।
कांग्रेस नेतृत्व ने भगदड़ की घटना को लेकर दोनों तलब किया था। खड़गे और राहुल गांधी के साथ सिद्धरमैया और शिवकुमार की मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार के कर्नाटक सरकार के साथ ‘‘अन्याय’’ और कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहली जीत का जश्न मनाने के लिए चार जून को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 से अधिक लोग घायल हुए थे।
कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘भगदड़ की दुखद घटना समेत राजनीतिक हालात पर सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (शिवकुमार) ने पार्टी नेतृत्व को भगदड़ की घटना और इसके बाद सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।’’
उनका कहना था, ‘‘हमें मानवीय जीवन की बहुत चिंता है। दुर्भाग्यूर्ण घटना हुई और सरकार न्यायिक जांच का आदेश दे चुकी है। पार्टी इस घटना की जांच के विवरण में नहीं जाना चाहती है। पार्टी का स्पष्ट मानना है कि सरकार का जनोन्मुखी रवैया होना चाहिए।’’
वेणुगोपाल ने यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केंद्रीय योजनाओं के लिए आवंटन में कर्नाटक को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है तथा राज्य के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। इससे पहले, राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री (आरसीबी के विजय समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर) भगदड़ की घटना पर चर्चा के लिए आलाकमान से मिलने आए हैं। पार्टी आलाकमान ने उन्हें बुलाया है।’’ जारकीहोली ने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए जांच की जा रही है कि क्या सरकार की ओर से किसी तरह की लापरवाही हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ जाएगा।’’ मंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्रियों से मिलने और राज्य परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। सिद्धरमैया और शिवकुमार ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की। उनके राज्य के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलने की संभावना है।
इस घटना के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना हो रही है तथा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनों को इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। सिद्धरमैया ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया था और कहा था कि उन्हें देर से सूचित किया गया था और स्टेडियम के इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार ने नहीं किया था।