कर्नाटक उपचुनाव: सिंडगी और हंगल विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू

By भाषा | Updated: November 2, 2021 09:59 IST2021-11-02T09:59:42+5:302021-11-02T09:59:42+5:30

Karnataka bypolls: Counting begins for Sindgi and Hangal assembly seats | कर्नाटक उपचुनाव: सिंडगी और हंगल विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू

कर्नाटक उपचुनाव: सिंडगी और हंगल विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू

बेंगलुरु, दो नवंबर कर्नाटक की सिंडगी और हंगल विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

सिंडगी विधानसभा सीट पर 69.47 प्रतिशत और हंगल विधानसभा सीट पर 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सिंडगी से जनता दल (सेक्यूलर) के विधायक एमसी मानागुली और हंगल से भारतीय जनता पार्टी के सीएम उदासी के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। भाजपा ने सिंडगी से रमेश भूसानुर और हंगल से शिवराज सज्जनार को उम्मीदवार बनाया है। भूसानुर 2018 के चुनावों में दूसरे स्थान पर रहे थे।

कांग्रेस ने सिंडगी से एमसी मानागुली के बेटे अशोक मानागुली जबकि हंगल से पूर्व पार्षद श्रीनिवास माने को प्रत्याशी बनाया है। जद (एस) ने सिंडगी से 33 वर्षीय स्नातकोत्तर पास नाजिया शकील अहमद अंगाडी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि हंगल से बी.ई, एम.टेक कर चुके 35 वर्षीय नियाज शेखर को उम्मीदवार बनाया है।

बसवराज बोम्मई के लिए मुख्यमंत्री पद का पदभार संभालने के बाद यह पहली चुनावी चुनौती है। हंगल सीट पर जीत दर्ज करना उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनके शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र का पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka bypolls: Counting begins for Sindgi and Hangal assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे