भाजपा सांसद ने दी बस स्टैंड को बुलडोजर से गिराने की धमकी, बोले- "मस्जिद की तरह दिखता है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 14, 2022 18:22 IST2022-11-14T18:16:39+5:302022-11-14T18:22:03+5:30
मैसूर के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने मैसूर में एक बस स्टैंड को बुलडोजर से गिराने की धमकी दी है। सांसद सिम्हा का कहना है कि उस बस स्टैंड का डिजाइन मस्जिद की तरह बनाया गया है।

ट्विटर से साभार
बेंगलुरु:कर्नाटक के मैसूर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र में बने सरकारी बस स्टैंड को लेकर बेहद विवादास्पद बयान देते हुए उसे बुलडोजर से गिरा देने की धमकी दी है। भाजपा सांसद के इस कथन के बाद कि वो इस्लामिक डिजाइन से बने बस स्टैंड को गिरा देंगे, सूबे में सियासी विवाद खड़ा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सांसद प्रताप सिम्हा ने जिस बस स्टैंड के जमींदोज करने की बात की है वो बस स्टैंड कर्नाटक के मैसूर-ऊटी रोड पर बना हुआ है। जिसकी छत पर तीन गुबंद बने हुए हैं। सांसद प्रताप सिम्हा सहित क्षेत्र के कई अन्य लोगों का बी कहना है कि वो बस स्टैंड दूर से देखने पर बस स्टैंड नहीं बल्कि मस्जिद की तरह नजर आता है।
बस स्टैंड के मुद्दे पर उठ रहे विवाद ने तब तूल पकड़ लिया, जब बीते रविवार को मैसूर में ‘टीपू निजाकंसुगलु’ नाम पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए भाजप सांसद प्रताप सिम्हा ने बस स्टैंड के डिजाइन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें भी उस बस स्टैंड की तस्वीर दिखाई गई है, जिसकी छत पर तीन गुबंद बने हुए है। यह बस स्टैंड पूरी तरह से इस्लामिक कल्चर के डिजाइन पर किसी मस्जिद की तरह लगता है।
कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद सिम्हा ने इसे बनाने वाले इंजीनियरों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बस स्टैंड की छक पर तीन गुंबद बनाने का क्या तुक है, मेरी समझ से परे है। वह बस स्टैंड पूरी तरह से मस्जिद की तरह नजर आता है। इसलिए मैं जल्द ही इंजीनियरों से बस स्टैंड को गिराने के लिए कहूंगा। लेकिन अगर वे मेरी बात को नहीं मानते हैं तो मैं खुद बुलडोजर ले जाकर उसे गिरा दूंगा।
वहीं भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा द्वारा बस स्टैंड को गिराने के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सांसद बेहद बेतुकी और गैरजिम्मेदाराना बात कर रहे हैं। सांसद प्रताप सिम्हा के बयान पर कर्नाटक कांग्रेस नेता सलीम अहमद ने कहा कहा कि मैसूर सांसद सिम्हा का बयान बहुत मूर्खतापूर्ण है।
सलीम अहमद ने कहा कि वे एक सांसद हैं, उन्हें पता होना चाहिए वे कहां और किस चीज़ के बारे में क्या बोल रहें है। क्या भाजपा सांसद उन सभी सरकारी दफ्तरों में भी बुलडोजर ले जाकर तोड़फोड़ करेंगे, जिनमें उनकी सरकार के कामकाज चल रहे हैं। जिनमें गुबंद बने हुए है।