Karnataka Assembly Elections 2023: "यह चुनाव तय करेगा कि देश को लोकतंत्र चाहिए या तानाशाही", कांग्रेस के पृथ्वीराज चौहान ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 5, 2023 09:11 PM2023-05-05T21:11:53+5:302023-05-05T21:15:10+5:30

कांग्रेस नेता पृथ्वराज चौहान ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम तय करेगा कि साल 2024 में होने वाले आम चुनाव में लोकतंत्र की जीत होगी या फिर तानाशाही की।

Karnataka Assembly Elections 2023: "This election will decide whether the country wants democracy or dictatorship", said Prithviraj Chauhan of Congress | Karnataka Assembly Elections 2023: "यह चुनाव तय करेगा कि देश को लोकतंत्र चाहिए या तानाशाही", कांग्रेस के पृथ्वीराज चौहान ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वराज चौहान ने किया सत्ताधारी भाजपा पर हमला सत्ताधारी भाजपा अपने झूठे वादे और गलत इरादे से लोगों को फिर से ठगने का प्रयास कर रही है'न खाऊंगा और न खाने दूंगा' की बात करने वाले पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर खामोश हैं

मेंगलुरु: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वराज चौहान ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम तय करेगा कि साल 2024 में होने वाले आम चुनाव में लोकतंत्र की जीत होगी या फिर तानाशाही की।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव कई मायने में ऐतिहासिक रहेगा और इस चुनाव से देश को नई दिशा मिल सकती है। पूर्व सीएम अशोक चौहान ने शुक्रवार को मल्लिकाट्टा में आयोजित पार्टी की प्रेस वार्ता में कहा, “अब हम कर्नाटक चुनाव के अंतिम चरण में प्रवेश कर रहे हैं, 10 मई को नई सरकार के लिए वोटिंग होगा और इसलिए मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि इस चुनाव का प्रभाव न केवल कर्नाटक बल्कि पूरे देश पर पड़ेगा। इस चुनाव का सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा, जिसमें देश की जनता तय करेगी कि जीत तानाशाही को मिलेगी या फिर देश में एक बार फिर लोकतंत्र की बहाली होगी।"

उन्होंने कहा, "कर्नाटक के चुनावी सर्वेक्षण बता रहे हैं कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा। सबके सामने है कि कांग्रेस स्पष्ट जनादेश के साथ चुनाव जीत रही है। लेकिन इसे साथ स्वाभाविक है कि सत्ताधारी भाजपा अपने झूठे वादे और इरादे से लोगों को फिर से ठगने का प्रयास करेगी लेकिन कर्नाटक के लोग पूरी तरह से सावधान हैं।"

पत्रकारों से बात करते हुए पृथ्वीराज चौहान ने कहा, "देश अभी भी नरेंद्र मोदी के 2014 के उस चुनावी वादे को भूला नहीं है कि जब उन्होंने कहा था, 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा', अब राहुल गांधी उसकी बात ही नहीं करते हैं। अब तो वो चुनावी सभा में कहते हैं कि मैं इस मुद्दे को नहीं उठाऊंगा क्योंकि अब ये मुद्दा तो राहुल गांधी संसद में उठा रहे हैं। राहुल गांधी के सवाल से पूरी मोदी सरकार हिल चुकी है।"

कांग्रेस नेता चौहान ने राहुल गांधी के संसद से अयोग्यता के मुद्दे को उठाते हुए कहा, "लोकतंत्र के इतिहास में इससे पहले कभी भी किसी व्यक्ति को मानहानि के आरोप में दो साल के दोषी ठहराया गया है, क्या किसी को दो साल की जेल की सजा हुई है। राहुल गांधी को संसद से इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने संसद में पूछा था कि मोदी और गौतम अडानी के बीच क्या संबंध है? राहुल गांधी ने संसद में मोदी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर दिया लेकिन उसके बाद भी वो कर्नाटक में वोट मांग रहे हैं।"

पृथ्वीराज चौहान ने कहा, "कांग्रेस ने 2018 में कर्नाटक की भलाई के लिए जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई। वो सरकार एक साल चली भी। लेकिन कुख्यात ऑपरेशन कमल के जरिये भाजपा नेताओं ने खरीद फरोख्त की और कांग्रेस विधायकों को तोड़कर सरकार बना ली।  उसके बाद भाजपा ने भ्रष्ट शासन किया। येदियुरप्पा और बोम्मई के जरिये 40 फीसदी कमीशन की सरकार चलाई। मैं दावे से कहता हूं कि कर्नाटक की आजादी के बाद से अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार भाजपा की है। कर्नाटक के लोग भी इनके भ्रष्टाचार को समझ चुके हैं।"

उन्होंने आगे आगे कहा, "चुनाव से कुछ दिनों पहले उनके एक विधायक का बेटा 60 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया और जब उसके घर पर छापा पड़ा तो उन्हें 8 करोड़ रुपये मिले। कहां गई भाजपा की ईडी, कहां गई सीबीआई। भाजपा की सरकार ने क्या कदम उठाया? सबको पता है। येदियुर्पपा को हटाकर मोजी जी ने एक बाहरी व्यक्ति बोम्मई को सीएम क्यों नियुक्त किया क्योंकि वो उनके लिए यहां से काला धन इकट्ठा कर सके और उसी काले पैसों से उन्होंने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारों को गिराया।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: "This election will decide whether the country wants democracy or dictatorship", said Prithviraj Chauhan of Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे