'कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है', कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 2, 2023 12:47 PM2023-05-02T12:47:38+5:302023-05-02T12:49:13+5:30

मंगलवार, 2 मई को चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे।

Karnataka Assembly Elections 2023 PM Modi said history of Congress is appeasement of terrorists | 'कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है', कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित किया

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित कियाकहा- कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का हैकहा- कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं

Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार, 2 मई को चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आतंकियों का हमदर्द होने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।"

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश भाजपा की टीम को, "कर्नाटक भाजपा के नेतृत्व को आज मैं सार्वजनिक रूप से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल जो उन्होंने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये बहुत ही अच्छा संकल्प पत्र लेकर आए हैं। कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं।इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है।"

कांग्रेस-जेडीएस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, "कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है-अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट। इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।"

कर्नाटक के लिए जारी घोषणापत्र में राज्य के लिए योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भाजपा ने योजनाओं का सुरक्षा घेरा तैयार किया है। पहला सुरक्षा घेरा- पक्के घर, मुफ्त गैस कनेक्शन, हर घर जल का है। दूसरा सुरक्षा घेरा- गरीबों को मुफ्त राशन, भुखमरी से बचाव और पोषण का है। तीसरा सुरक्षा घेरा- आरोग्य का है, मुफ्त इलाज और टीकाकरण का है। चौथा सुरक्षा घेरा- जनधन योजना और मुद्रा योजना के तहत दी गई लाखों करोड़ रुपये की मदद का है। पांचवा सुरक्षा घेरा- संकट के समय मदद का है, जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना जैसे कवच का है। छठा सुरक्षा घेरा- बेहतर कानून व्यवस्था का है। सातवां सुरक्षा घेरा- हर समाज के हक को सुरिक्षत करने का है।"

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को वोट पड़ेंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे। सत्तारूढ़ भाजपा को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है। दोनों ही दल पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 PM Modi said history of Congress is appeasement of terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे