Karnataka Assembly Elections 2023: जेडीएस में हासन सीट पर घमासान, कुमारस्वामी ने रेवन्ना की पत्नी भवानी को दिया चामराजा से टिकट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 14, 2023 05:16 PM2023-04-14T17:16:10+5:302023-04-14T17:34:07+5:30

कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर भारी पारिवारिक आंतरिक कलह से जूझ रही है। माना जा रहा है कि जेडीएस को जितनी चुनौती भाजपा और कांग्रेस से नहीं मिल रही है, उसके कहीं ज्यादा संघर्ष देवेगौड़ा परिवार में है।

Karnataka Assembly Elections 2023: JDS tussle over Hassan seat, Kumaraswamy gives ticket to Revanna's wife Bhavani from Chamaraja | Karnataka Assembly Elections 2023: जेडीएस में हासन सीट पर घमासान, कुमारस्वामी ने रेवन्ना की पत्नी भवानी को दिया चामराजा से टिकट

फाइल फोटो

Highlightsजेडीएस एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी को हासन से नहीं बल्कि चामराजा से टिकट देने को तैयारलेकिन एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पत्नी भवानी हासन सीट के लिए अड़ेजबकि जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा भी चाहते हैं कि रेवन्ना की पत्नी भवानी चामराजा से ही चुनाव लड़ें

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर भारी पारिवारिक आंतरिक कलह से जूझ रही है। ओल्ड मैसूर के इलाके में बेहद दमदार माने जाने वाली जेडीएस को जितनी चुनौती भाजपा और कांग्रेस से नहीं मिल रही है, उसके कहीं ज्यादा संघर्ष देवेगौड़ा परिवार में है। इसका कारण है परिवार की पारंपरिक हासन विधानसभा सीट, जिस पर एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी अपने हिस्से में मांग रही हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस की अगुवाई कर रहे देवेगौड़ा के छोटे बेटे एचडी कुमारस्वामी ऐसा नहीं चाहते हैं।

यही कारण है शुक्रवार को जेडीएस की चुनाव समिति, जिसकी अगुवाई एचडी कुमारस्वामी कर रहे हैं। उसने ऐलान किया है कि एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी को हासन से टिकट नहीं दिया जाएगा, वो चामराजा से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। लेकिन रेवन्ना और उनकी पत्नी भवानी को हासन के कम कुछ भी मंजूर नहीं है। बताया जा रहा है कि मैसूरु जेडीएस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भवानी को चामराजा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहा है, जिस सीट को 2018 के चुनाव में भाजपा ने जेडीएस से छीना था।

लेकिन रेवन्ना और उनकी पत्नी भवानी अब भी हसन सीट की मांग पर अड़े हैं, जिसे 2018 के चुनाव में भाजपा के प्रीतम जे गौड़ा ने जेडीएस प्रत्याशी को हराकर जीता था। जहां तक चामराजा सीट का सवाल है तो पार्टी नेताओं का तर्क है कि भले ही 2018 के विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार को वहां से 19.41 फीसदी वोट और भाजपा उम्मीदवार को 36.77 फीसदी वोट मिले। लेकिन अगर देवेगौड़ा परिवार की बहू खड़ी होती हैं तो निश्चित तौर पर समीकरण बदल सकते हैं।”

यहां यह भी जानना दिलचस्प है कि साल 2018 के चुनाव में जेडीएस का हारने वाला प्रत्याशी चामराजा विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर था। खबरों के अनुसार जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा भी चाहते हैं कि रेवन्ना की पत्नी भवानी चामराजा सीट से ही चुनाव लड़ें। इसका सीधा अर्थ निकाला जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा भी नहीं चाहते हैं कि भवानी को हसन सीट दी जाए।

इसके पीछ एक और तर्क दिया जा रहा है कि जेडीएस द्वारा कराये गये आंतरिक सर्वेक्षण में भी पता चला है कि अगर भवानी हासन सीट से चुनाव लड़ती हैं, तो पार्टी फिर से हासन सीट खो सकती है और यही कारण है कि जेडीएस विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी भवानी को हासन से टिकट नहीं देना चाहते हैं।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: JDS tussle over Hassan seat, Kumaraswamy gives ticket to Revanna's wife Bhavani from Chamaraja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे