लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: चिदंबरम ने कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं लिखा है कि 'बजरंग दल' पर प्रतिबंध लगेगा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 7, 2023 14:56 IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने 'बजरंग दल' मुद्दे पर पार्टी के नजरिये को स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में कहीं नहीं कहा गया है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देपी चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंधित किये जाने की बात नहीं कही हैकांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि उस जैसे संगठनों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगीभाजपा को शर्म आनी चाहिए, आखिर कैसे वो विभाजनकारी संगठन की तुलना भगवान से कर सकते हैं

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा द्वारा बनाये गये 'बजरंग बली बनाम बजरंग दल' के मुद्दे पर पार्टी के नजरिये को स्पष्ट करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में कहीं नहीं कहा गया है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि उस जैसे संगठनों के खिलाफ कानून के तहत 'निर्णायक कार्रवाई' की जाएगी, जो समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं।

इसके साध ही चिदंबरम ने कर्नाटक की सत्ताधारी पार्टी भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि बजरंग दल की तुलना 'बजरंगबली' से करने पर उन्हें शर्म आनी चाहिए, आखिर कैसे वो एक विभाजनकारी संगठन की तुलना भगवान से कर सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए चिदंबरम ने इस बात की उम्मीद जताई कि कर्नाटक की जनता अपना फैसला बेहद बुद्धिमानी से देगी क्योंकि यह चुनाव स्पष्ट रूप से कर्नाटक को एक उदार, लोकतांत्रिक, बहुवचन, सहिष्णु सरकार बनाने का मौका देगा या फिर भ्रष्ट, अंतर्मुखी, बहुसंख्यकवादी, असहिष्णु और निर्मम सरकार का शासन स्थापित होगा।

उन्होंने कहा, "लोकतंत्र और कर्नाटक के भविष्य के लिए हमें भाजपा को जीत से रोकना ही चाहिए और भाजपा के खिलाफ मिली जीत का प्रयोग अन्य राज्यों के चुनाव में करना चाहिए।" चिदंबर ने भाजपा द्वारा कर्नाटक में किये गये समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राष्ट्रीय नागरिक राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के वादे पर कहा कि भाजपा के लाये यो दोनों मुद्दे ऐसे हैं जो समाज को विभाजित करने और सामाजिक संघर्ष को बढ़ावा देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा, ''जैसा की हमने भाजर के कुछ उत्तरी और पूर्वोत्तर राज्यों में यूसीसी और एनआरसी के लिए खड़े किये हौवे को देखा है, निश्चित ही यह भयावह है और कर्नाटक की जनता भाजपा के ऐसे किसी प्रयास को खारिज कर देगी। वहीं कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे संगठनों के खिलाफ संभावित कार्रवाई को भाजपा द्वारा चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर चिदंबरम ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि "हम बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे।"

चिदंबरम ने कहा, "कृपया घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़ें। इसमें दो संगठनों का संदर्भ है, जो अत्यधिक उत्तेजक भाषा और हिंसा के जरिये समाज को बांटने का काम करते हैं। कांग्रेस द्वारा ऐसे नफरती संगठनों को चेतावनी दी गई है।"

उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि कानून और संविधान से उपर कोई नहीं है। बजरंग दल, पीएफआई या उसके जैसे अन्य संगठनों द्वारा संविधान का उल्लंघन किया जा सकता है या किया जाता है। वो संगठन चाहे बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा दे रहे हों। कांग्रेस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेने और प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है।"

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023पी चिदंबरमबजरंग दलBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी