Karnataka Assembly Elections 2023: कलबुर्गी में वोटरों के पैसा बांट रहे दो आरोपी पकड़े गये, बताया गया भाजपा समर्थक, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर लिया एक्शन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 9, 2023 06:33 PM2023-05-09T18:33:28+5:302023-05-09T18:41:06+5:30

कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस नेताओं ने देर रात जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत गुरुकर से शिकायत की गई कि कलबुर्गी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक दत्तात्रेय पाटिल रेवूर के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए संगमेश कॉलोनी में पैसे बांटे जा रहे हैं।

Karnataka Assembly Elections 2023: BJP workers were caught distributing money to voters in Kalaburagi, District Election Officer took action on the complaint of Congress candidate | Karnataka Assembly Elections 2023: कलबुर्गी में वोटरों के पैसा बांट रहे दो आरोपी पकड़े गये, बताया गया भाजपा समर्थक, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर लिया एक्शन

फाइल फोटो

Highlightsकलबुर्गी के जिला उपायुक्त यशवंत गुरुकर ने दो आरोपियों को पैसे बांटने के आरोप में पकड़ाउन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर संगमेश कॉलोनी में मारा था छापाआरोप है कि पैसे बांटने वाले कलबुर्गी दक्षिण से भाजपा विधायक दत्तात्रेय पाटिल रेवूर के समर्थक थे

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 10 मई को वोटिंग होना है लेकिन उससे पहले मतदान को प्रभावित करने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा प्रयास शुरू हो गया है। चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद कई जगहों पर प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान के लिए अवैध रूप से पैसे बांटने की शिकायतें सामने आ रही हैं।

इसी क्रम में बीते सोमवार की देर रात में कलबुर्गी के जिला उपायुक्त यशवंत गुरुकर ने कलबुर्गी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के संगमेश कॉलोनी में छापा मारकर दो लोगों को वोट के बदले पैसे बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिला उपायुक्त गुरुकर, जो जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर संगमेश कॉलोनी में छापेमारी की कार्रवाई की थी।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने देर रात जिला निर्वाटन अधिकारी गुरुकर से शिकायत की कि कलबुर्गी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक दत्तात्रेय पाटिल रेवूर के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए संगमेश कॉलोनी में पैसे बांटे जा रहे हैं।

इस शिकायत के मिलने पर जिला उपायुक्त ने फौरन एक्शन लिया और पुलिस अधिकारियों को सूचित किए बिना सीधे मौके पर पहुंचे, जहां दो लोग कॉलोनी में बीड़ इकट्ठा करके पैसे बांट रहे थे लेकिन जैसे ही इन लोगों ने जिला आयुक्त को देखा, पैसे फेंककर भागने लगे। लेकिन उनके साथ चल रही सुरक्षा टीम के पुलिसकर्मियों ने सेंट्रल बस स्टैंड पर उनकी कार का पीछा किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के अनुसार मौके से बरामद की गई गाड़ी में भारी मात्रा में कैश रखा हुआ था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के अलावा एक तीसरा आदमी भी था, जो पुलिस की छापेमारी से बच निकला और मौके से फरार हो गया। इस संबंध में कलबुर्गी शहर के पुलिस आयुक्त आर चेतन ने कहा कि अदालत से अनुमति मिलने के बाद दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे और पार्टी के कलबुर्गी दक्षिण के उम्मीदवार अल्लमप्रभु पाटिल ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: BJP workers were caught distributing money to voters in Kalaburagi, District Election Officer took action on the complaint of Congress candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे