कर्नाटक विधानसभा 2018 रिजल्ट पर टीवी चैनलों ने 222 में 200 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
- टीवी 9 और एबीपी न्यूज के रुझानों में बीजेपी को 80, कांग्रेस को 75 औ जेडीएस को 25 सीटों पर आगे बता रहे हैं।
- एनडीटीवी के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के 1 घंटे की भीतर करीब 200 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं। इनमें बीजेपी को 67 सीटों पर आगे बताया जा रहा है। कांग्रेस 68 और जेडीएस 32 सीटों पर आगे चल रही है। जब अन्य एक भी सीट आगे नहीं चल रही है। (जरूर पढ़ेंः Karnataka Result 2018 LIVE: बीजेपी 10, कांग्रेस 5 और जेडीेएस 1 सीट पर आगे)
- न्यूज 18 की आंकड़ों को माने तो कांग्रेस 51, बीजेपी 64 और जीडीएस 26 सीटों पर आगे चल रही है।
- फिलहाल चुनाव आयोग के 10 बीजेपी, कांग्रेस 5 पर आगे चल रही है। जबकि जेडीएस 1 सीट पर आगे चल रही है।