कर्नाटक: एबीवीपी 'नेता' ने छात्राओं का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने लिया हिरासत में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 18, 2023 03:05 PM2023-06-18T15:05:36+5:302023-06-18T15:15:59+5:30

कर्नाटक के शिवमोगा में पुलिस ने भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संबंधित कथित छात्रनेता को छात्राओं का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Karnataka: ABVP 'leader' makes obscene video of girl students viral on social media, police arrested | कर्नाटक: एबीवीपी 'नेता' ने छात्राओं का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने लिया हिरासत में

फाइल फोटो

Highlightsएबीवीपी का कथित छात्रनेता लड़कियों का अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार यह घटना शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली इलाके की है, जहां यह शर्मनाक घटना हुई है गौड़ा को हिरासत में लिये जाने के बाद एबीवीपी नेताओं ने पुलिस से की उसके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग

बेंगलुरु:कर्नाटक पुलिस ने भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संबंधित कथित छात्रनेता को छात्राओं का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार यह घटना शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली इलाके की है, जहां कई लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाने का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। 

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के अनुसार मामले में शिवमोग्गा पुलिस ने 18 जून को एबीवीपी छात्रनेता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रतीक गौड़ा बताय़ा जा रहा है और वह एबीवीपी इकाई का अध्यक्ष बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी गौड़ा ने कॉलेज की कुछ लड़कियों के साथ यौन गतिविधि में लिप्त होने का एक वीडियो रिकॉर्ड करके, उसे ऑनलाइन पोस्ट किया है।

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने कहा, "तीर्थहल्ली में कुछ लड़कियों के साथ यौन कृत्यों में शामिल एक लड़के का एक वीडियो वायरल हुआ है। हमने उस लड़के को हिरासत में लिया है और अब एफआईआर दर्ज कर रहे हैं।" 

बताया जा रहा है कि गौड़ा को हिरासत में लिये जाने के बाद एबीवीपी नेताओं ने पुलिस से मुलाकात की और आरोपी गौड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रतीक गौड़ा को इस साल जनवरी से संगठन के कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था और वह संगठन के नाम का अनुचित दुरुपयोग करके लोगों को परेशान कर रहा था।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी गौड़ा को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया और फिर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में रिमांड पर रखने का आदेश दिया है।

Web Title: Karnataka: ABVP 'leader' makes obscene video of girl students viral on social media, police arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे