कर्नाटक: धारवाड़ में मेडिकल के 66 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: November 25, 2021 05:54 PM2021-11-25T17:54:10+5:302021-11-25T17:54:10+5:30

karnataka: 66 medical students infected with corona virus in dharwad | कर्नाटक: धारवाड़ में मेडिकल के 66 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

कर्नाटक: धारवाड़ में मेडिकल के 66 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

धारवाड़, 25 नवंबर कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 66 छात्रों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कुल 400 छात्रों में से लगभग 300 छात्रों की अब तक कोविड जांच हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, हो सकता है कि लगभग एक सप्ताह पहले हुए छात्रों के एक कार्यक्रम के दौरान संक्रमण फैला हो।

धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने कहा, ''... अब तक 66 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। 300 छात्रों की जांच की जा चुकी है और शेष 100 की भी जांच की जा रही है। शाम तक उनके परिणाम आने की भी संभावना है। साथ ही, लगभग 3,000 कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी। संक्रमित पाए गए लोगों को पृथक-वास में रख कर उनका इलाज किया जाएगा।''

पाटिल ने अधिकारियों के साथ परिसर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से को बताया कि दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है और वहां आवश्यक भोजन, दवाएं और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: karnataka: 66 medical students infected with corona virus in dharwad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे