कर्नाटक: मिड-डे मील खाकर बीमार पड़े 60 बच्चे, पेट दर्द की शिकायत के बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 6, 2019 10:34 AM2019-11-06T10:34:54+5:302019-11-06T12:16:58+5:30

Karnataka mid-day meal: कर्नाटक के चित्रदुर्गा स्थित एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाकर 60 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है

Karnataka: 60 students admitted to hospital after consuming mid-day meal in Chitradurga | कर्नाटक: मिड-डे मील खाकर बीमार पड़े 60 बच्चे, पेट दर्द की शिकायत के बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के चित्रदुर्गा स्थित प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाकर बीमार हुए बच्चे

Highlightsकर्नाटक के एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाकर 60 बच्चे हुए बीमारमिड-डे मील खाने के बाद बच्चों ने की थी पेट दर्द और उल्टी की शिकायत

कर्नाटक के चित्रदुर्गा में मिड-डे मील खाकर 60 बच्चों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया है, इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएनएआई के मुताबिक, कर्नाटक के चित्रदुर्गा स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कथित रूप से मिड-डे मील खाने के बाद छात्रों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद बुधवार को 60 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

टाइम्स नाउ के मुताबिक, ये भी आरोप लगाया गया है कि बेड की कमी के कारण छात्रों को जमीन पर भी सोने को कहा गया। मिड-डे मील 125 छात्रों को दिया गया था।
 
इनमें से एक छात्र को खाने में मरी हुई छिपकली मिली थी। खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।

इस साल जुलाई में इसी स्कूल में कई छात्र मिड-डे मील खाकर बीमार पड़ गए थे।

इसी तरह की घटना में इस साल सितंबर में कर्नाटक का मांड्या जिले में मिड-डे मील खाकर दर्जनों छात्र बीमार पड़ गए थे। अधिकारियों को संदेह था कि एक छिपकली खाने में गिर गई, और बाद में उसी खाने को बच्चों को परोस दिया गया था। 

ये पहली बार नहीं है जब कर्नाटक के स्कूल में मिड-डे मील खाकर बच्चों के बीमार हुए हैं, अभिभावक राज्य में दिए जाने वाले मिड-डे मील के वितरण में शामिल अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाते रहे हैं।  

Web Title: Karnataka: 60 students admitted to hospital after consuming mid-day meal in Chitradurga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे