करिश्मा ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:13 IST2021-07-01T17:13:40+5:302021-07-01T17:13:40+5:30

Karisma celebrates 30 years in Bollywood | करिश्मा ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया

करिश्मा ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया

मुंबई, एक जुलाई अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हालांकि, करिश्मा कपूर यह उपलब्धि 21 जून को ही हासिल कर चुकी थीं जब 30 साल पहले उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ प्रदर्शित हुई थी। उन्होंने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर 1990 के दशक की अपनी सुपर हिट फिल्मों का मोंताज (कई दृश्यों को मिलाकर बनाया गया वीडियो) साझा किया।

करिश्मा (47 वर्षीय) ने 1990 के दशक में हास्य फिल्म ‘राजा बाबू’ (1994), ‘साजन चले ससुराल (1996), रोमांटिक फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’, राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म ‘दिल तो पागल है’ और ‘ हम साथ-साथ है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी।

उन्होंने ‘कुली नंबर-1’, ‘हीरो नंबर-1’ और ‘बीवी नंबर-1’ फिल्मों में भी काम किया। करिश्मा ने 90 के दशक की यादों को संजोने वाले वीडियो को साझा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karisma celebrates 30 years in Bollywood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे