करीना कपूर खान कोविड-19 से उबरीं
By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:30 IST2021-12-24T20:30:28+5:302021-12-24T20:30:28+5:30

करीना कपूर खान कोविड-19 से उबरीं
मुंबई, 24 दिसंबर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुकी हैं।
खान 13 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक संक्षिप्त बयान में यह सूचना साझा की। अभिनेत्री (41) ने लिखा, ‘‘जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इस मुश्किल वक्त में हमारा सहारा बनने के लिए मेरी प्यारी बहन को धन्यवाद। मेरी सबसे अच्छी दोस्त अमृता हमने यह कर दिखाया... प्रार्थना करने के लिए मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार, मेरी पौनी, नैना और मेरे प्रशंसकों ..आप सभी का धन्यवाद।’’
खान ने लगातार समर्थन के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘इतने अद्भुत तरीके और तेजी से कार्रवाई के लिए बीएमसी... एसआरएल डॉ. अविनाश फड़के लैब्स... और अंत में मेरे प्यारे पति इतने धैर्यवान होने के लिए और अपने परिवार से दूर एक होटल के कमरे में बंद होने के लिए...। मैरी क्रिसमस... हर कोई सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे, मुझेबच्चों को पहले की तरह चूमना है।’’
खान के दो बच्चे हैं, तैमूर और जेह। उनके पति अभिनेता सैफ अली खान हैं। 13 दिसंबर को खान द्वारा संक्रमित होने की पुष्टि करने के बाद, उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने घोषणा की थी कि वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।