UP: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की मौत, 18 घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: July 19, 2020 09:33 AM2020-07-19T09:33:26+5:302020-07-19T09:47:10+5:30

कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक निजी बस और कार की टक्कर हुई, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।

Kannauj: Five people died, at least 18 injured after a private bus hit another vehicle at Agra - Lucknow Expressway | UP: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की मौत, 18 घायल

कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा। (फोटोः एएनआई)

Highlightsसवारियों से भरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारी।हादसे के बाद जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल, बस और कार की भिड़ंत हुई है। इसके बाद तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिबाइडर तोड़कर खाी में जा गिरी। 

मिली जानकारी के अनुसार, कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक निजी बस और कार की टक्कर हुई, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि बस दरभंगा (बिहार) से दिल्ली जा रही थी। सवारियों से भरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और डिबाइडर तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। वहीं, कार भी एक्सप्रेस वे से नीचे खाई में गिर गई। हादसे के बाद जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है और सभी शवों को मोर्चरी में ले जाने की तैयारी कर रही है। 

रायबरेली में चार लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले 11 जुलाई को रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहा के पास सिविल लाइन्स चौराहे की ओर से आ रही एक सफारी जीप ने दो बाइक सवार और एक युवक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वह पलट गई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी,  जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। घटना में घायल हुए छह लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसमें चिकित्सकों ने विनय कुमार वर्मा, शिवम साहू, विनोद और रूपेश को मृत घोषित कर दिया था। वहीं रोहित सोनकर और गिरिजा शंकर घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल से इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था।

Web Title: Kannauj: Five people died, at least 18 injured after a private bus hit another vehicle at Agra - Lucknow Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे