कंझावला घटना के बाद दिल्ली पुलिस का नया फरमान- SHO, एटीओ और ब्रावो को अब लाइव स्थान साझा करना होगा, डीसीपी की अनुमति के बिना थाने से...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2023 12:16 PM2023-01-07T12:16:51+5:302023-01-07T12:18:46+5:30

दिल्ली के कंझावला में एक युवती को कार से टक्कर मारे जाने के बाद लगभग दो घंटे तक सड़क पर घसीटने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य ने दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Kanjhawala incident Delhi Police new order SHO ATO and Bravo will now have to share the live location | कंझावला घटना के बाद दिल्ली पुलिस का नया फरमान- SHO, एटीओ और ब्रावो को अब लाइव स्थान साझा करना होगा, डीसीपी की अनुमति के बिना थाने से...

कंझावला घटना के बाद दिल्ली पुलिस का नया फरमान- SHO, एटीओ और ब्रावो को अब लाइव स्थान साझा करना होगा, डीसीपी की अनुमति के बिना थाने से...

Highlightsरात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक उन्हें लाइव लोकेशन के साथ अपनी पोजीशन अपडेट करनी होगी। डीसीपी की अनुमति के बिना कोई पुलिस कर्मी थाने से बाहर नहीं जा सकता।

कंझावला मौत मामले के बाद दिल्ली पुलिस ने एसएचओ, एटीओ और ब्रावो को अपने लाइव स्थान साझा करने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक उन्हें लाइव लोकेशन के साथ अपनी पोजीशन अपडेट करनी होगी। डीसीपी की अनुमति के बिना कोई पुलिस कर्मी थाने से बाहर नहीं जा सकता।

दिल्ली के कंझावला में एक युवती को कार से टक्कर मारे जाने के बाद लगभग दो घंटे तक सड़क पर घसीटने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य ने दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें पीड़िता अंजलि सिंह और उसकी सहेली निधि घटना से कुछ घंटे पहले एक व्यक्ति के साथ दिख रही हैं।

पुलिस इस मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बाद में, उन्होंने आशुतोष को बुध विहार से गिरफ्तार किया जबकि मामले में अन्य आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार शाम को सुल्तानपुरी थाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने पाया था कि आशुतोष और अंकुश आरोपियों को कथित तौर पर बचाने का प्रयास कर रहे थे। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ‘‘सुल्तानपुरी मामले में छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पुलिस को गलत जानकारी दी थी। विस्तृत जांच चल रही है।’’

पुलिस ने उन खबरों का भी खंडन किया कि निधि, जो दुर्घटना के समय अंजलि की स्कूटी पर पिछली सीट पर बैठी थी, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि उसे केवल जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद निधि का पता चला था। उसने मंगलवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करावाया था। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘ऐसी खबरें हैं कि निधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि उसे केवल जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।’’

Web Title: Kanjhawala incident Delhi Police new order SHO ATO and Bravo will now have to share the live location

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे