लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर कमल हासन करेंगे निर्णय

By भाषा | Published: December 22, 2018 07:34 PM2018-12-22T19:34:08+5:302018-12-22T19:34:08+5:30

एमएनएम के साथ चुनावी गठबंधन करने वाली पार्टियों के बारे पूछे जाने पर अभिनेता से राजनेता बने हासन ने कहा कि अभी इस बारे में विस्तार से कुछ बताने की जरूरत नहीं है। 

Kamal Haasan will decide on coalition for Lok Sabha elections | लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर कमल हासन करेंगे निर्णय

फाइल फोटो

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने शनिवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए समान विचारों वाले दलों के साथ गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए उनकी पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया है। 

हासन ने यहां सवाददाताओं से कहा कि पार्टी के कार्यकारी और प्रशासनिक लोगों से चर्चा के बाद ‘समान विचारों वाली पार्टियों से गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए मुझे अधिकृत किया गया है।’ इस कदम को इस साल फरवरी में गठित हासन की पार्टी के अकेले चुनाव मैदान में जाने के बजाय स्थापित पाटियों के साथ संयुक्त रूप से उतरने की इच्छा के तौर पर देखा जा रहा है। 

एमएनएम के साथ चुनावी गठबंधन करने वाली पार्टियों के बारे पूछे जाने पर अभिनेता से राजनेता बने हासन ने कहा कि अभी इस बारे में विस्तार से कुछ बताने की जरूरत नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में निर्णय लेने के बाद हम आप सभी लोगों को बतायेंगे। अभी इस बारे में खुलासा करने की जल्दबाजी नहीं है।’’

Web Title: Kamal Haasan will decide on coalition for Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे