कर्नाटक में सरकारी परिवहन कर्मियों की हड़ताल की अगुवाई कर रहे के. चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Published: April 10, 2021 02:40 PM2021-04-10T14:40:49+5:302021-04-10T14:40:49+5:30

K. K., who is leading the strike of government transport workers in Karnataka. Chandrasekhar detained | कर्नाटक में सरकारी परिवहन कर्मियों की हड़ताल की अगुवाई कर रहे के. चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया

कर्नाटक में सरकारी परिवहन कर्मियों की हड़ताल की अगुवाई कर रहे के. चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया

बेलगावी (कर्नाटक), 10 अप्रैल कर्नाटक में सरकारी परिवहन कर्मियों की हड़ताल की अगुवाई कर रहे के. चंद्रशेखर को यहां हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया, “पुलिस ने चंद्रशेखर को अपनी हिरासत में लिया और उन्हें बेंगलुरु लेकर जा रही है।”

बेगलावी प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर जिले के उपायुक्त से मिलना चाहते थे जिसकी इजाज़त नहीं दी गई।

इससे नाराज होकर वह वहीं धरने पर बैठ गए।

इसके बाद जिले के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और निर्देश दिया कि उन्हें जिले के बाहर भेज दिया जाए।

इस बीच, राज्य के स्वामित्व वाले परिवहन निगम बस कर्मचारी महासंघ के कुछ वर्गों में मतभेद खुल कर सामने आ गई हैं। वेतन से संबंधित मुद्दों पर की जा रही हड़ताल को शनिवार को चार दिन हो गए।

कर्नाटक सरकार ने सड़क परिवहन निगम कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को प्रतिबंधित कर दिया था।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे काम पर लौट आएं और यह स्पष्ट कर दिया है कि छठे वेतन आयोग के मुताबिक उनका वेतन करने की मांग को पूरा करना संभव नहीं।

चंद्रशेखर ने कहा कि हड़ताल जारी है और शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहेगी।

जिस तरह से चंद्रशेखर ने इस मुद्दे को संभाला है, उस पर शनिवार को कर्मचारी संघ के कुछ नेताओं ने नाराज़गी जाहिर की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: K. K., who is leading the strike of government transport workers in Karnataka. Chandrasekhar detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे