MP Taza Khabar: ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो बजे बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, जेपी नड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

By हरीश गुप्ता | Published: March 11, 2020 11:28 AM2020-03-11T11:28:32+5:302020-03-11T11:33:24+5:30

मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में दो खाली हैं। इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश में कुल 228 विधायक हैं, जिनमें से 114 कांग्रेस, 107 बीजेपी, चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी एवं एक समाजवादी पार्टी का विधायक शामिल हैं।

jyotiraditya Scindia will join BJP in presence of BJP President JP Nadda today at 12: 30 PM | MP Taza Khabar: ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो बजे बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, जेपी नड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल (फाइल फोटो)

Highlightsज्योतिरादित्य सिंधिया आज (11 मार्च) दो बजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम सकते हैं।ज्योतिरादित्य ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनसे साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (11 मार्च) दोपहर दो बजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम सकते हैं। कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को साइडलाइन कर दिया था, जिसके चलते वह पार्टी से बेहद नाराज थे। उन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनसे साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया है।  

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह प्रेस कॉफ्रेंस दोपहर दो बजे की जाएगी, जिसमें जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में शामिल किया जाएगा। इससे पहले कहा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया साढ़े 12 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट गहरा गया। कमलनाथ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केवल 88 विधायक पहुंचे थे और 26 विधायक अता-पता नहीं चला। इन 26 विधायकों में से 22 विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

इधर, मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठा पटक के बीच वहां के कांग्रेस विधायकों के बुधवार दोपहर जयपुर पहुंचने की संभावना है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ये विधायक विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे। पार्टी के 80 से अधिक विधायक जयपुर पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला है। इसके मद्देजनर कांग्रेस अपने विधायकों को कांग्रेस शासित राजस्थान के जयपुर शहर में ला जा रही है। उन्हें वहां शहर के बाहर एक रिजोर्ट में ठहराया जाना है।

मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में दो खाली हैं। इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश में कुल 228 विधायक हैं, जिनमें से 114 कांग्रेस, 107 बीजेपी, चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी एवं एक समाजवादी पार्टी का विधायक शामिल हैं। कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन चारों निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ बसपा और सपा का समर्थन है।

Read in English

Web Title: jyotiraditya Scindia will join BJP in presence of BJP President JP Nadda today at 12: 30 PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे