लाइव न्यूज़ :

दो विदेशी दूतावासों को आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर जयशंकर एवं जयराम के बीच चले शब्दबाण

By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:55 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो मई विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बीच युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा दो विदेशी दूतावासों को चिकित्सा आक्सीजन की आपूर्ति के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर शब्दबाण चले ।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर निशाना साधा, जब उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय युवक कांग्रेस विदेशी दूतावासों के संकटकालीन संदेशों (एसओएस) को देख रही है और आश्चर्य जताया कि क्या विदेश मंत्रालय सो रहा है ?

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ एमईए ने फिलीपीन के दूतावास से संपर्क किया । यह अनचाही आपूर्ति थी और वहां कोई कोविड-19 का मामला नहीं था। स्पष्ट है कि यह आपकी ओर से सस्ती लोकप्रियता के लिए था। जब लोगों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत हो तब इस प्रकार से सिलेंडर देना विस्मयकारी है । ’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ जयराम जी, एमईए कभी नहीं सोता है । हमारे लोग पूरी दुनिया में जानते हैं । एमईए कभी फर्जी बातें भी नहीं करता । हम जानते हैं कि कौन करता है ।’’

वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह भारत में सभी विदेशी दूतावासों के सतत संपर्क में है और उनकी चिकित्सा संबंधी तथा खास तौर पर कोविड-19 से जुड़ी मांगों पर जवाब दे रहा है।

मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दूतावासों की चिकित्सा संबंधी मांगों में अस्पतालों में उपचार संबंधी सुविधा मुहैया कराना शामिल है।

उन्होंने सभी से ऑक्सीजन सहित आवश्यक आपूर्ति से जुड़ी सामग्री की जमाखोरी न करने की अपील की ।

रमेश ने कल देर रात अपने ट्वीट में भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को साझा किया, जिसमें दिल्ली में फिलीपीन के दूतावास में एक मिनी वैन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ प्रवेश करते दिखाई देती है।

रमेश ने भारतीय युवक कांग्रेस की सराहना की।

उन्होंने कल रात ट्वीट किया, ‘‘ मैं आईवाईसी को उनके शानदार प्रयासों के लिये धन्यवाद देता हूं, एक भारतीय नागरिक के तौर पर मैं स्तब्ध हूं कि विपक्षी पार्टी का युवा प्रकोष्ठ विदेशी दूतावासों के संकटकालीन संदेशों को प्राप्त कर रही है । ’’

वहीं, श्रीनिवास ने #एसओएसआईवाईसी कैप्शन के साथ वीडियो ट्वीट किया । श्रीनिवास ने अपनी टीम द्वारा न्यूजीलैंड उच्चायोग को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने का वीडियो साझा किया ।

उन्होंने त्वरित राहत के लिए भारतीय युवक कांग्रेस की टीम को धन्यवाद दिया ।

विदेशी मंत्री की टिप्पणी के बाद युवक कांग्रेस ने ट्वीट किया कि उसे फिलीपीन के दूतावास से दो कोविड-19 मरीजों के लिये आक्सीजन सिलिंडर की जरूरत संबंधी आग्रह प्राप्त हुआ था ।

उसने दूतावास से संदेशों के आदान प्रदान संबंधी कुछ अंशों को साझा करते हुए कहा कि सिलिंडर दूतावास से आग्रह मिलने पर भेजे गए थे और आपूर्ति के बाद दूतावास ने फेसबुक पर धन्यवाद दिया ।

इसके बाद पोस्ट को टैग करते हुए रमेश ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ अब आप क्या कहेंगे, श्रीमान मंत्री, डा. एस जयशंकर । ’’

वहीं, न्यूजीलैंड उच्चायोग ने आक्सीजन के लिये सम्पर्क करने संबंधी ट्वीट को हटा लिया और नया ट्वीट जारी किया ।

न्यूजीलैंड उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘ हम सभी स्रोतों से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं और दुर्भाग्य से हमारी अपील का गलत अर्थ निकाला गया जिसके लिए हमें खेद है । ’’

दूसरी ओर, बागची ने अपने बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय विदेशी मिशनों की चिकित्सा संबंधी मांग पर जवाब दे रहा है । मुख्य प्रोटोकॉल और प्रकोष्ठों के प्रमुख सभी उच्चायोगों/दूतावासों के सतत संपर्क में हैं और उनकी चिकित्सा संबंधी मांगों पर जवाब दे रहे हैं, जिसमें अस्पतालों में उपचार की सुविधा भी शामिल है ।

बागची ने संवाददाताओं के सवालों पर कहा, ‘‘महामारी की स्थिति को देखते हुए हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे आक्सीजन सहित जरूरी आपूर्ति को जमा नहीं करेंगे ।’’

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच चिकित्सीय ऑक्सीजन की गंभीर कमी का सामना कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!