'जूनियर एनटीआर को ट्रंपकार्ड बनाना चाहती है भाजपा', अमित शाह के साथ हुई मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हलचल

By भाषा | Published: August 23, 2022 08:58 AM2022-08-23T08:58:56+5:302022-08-23T09:43:52+5:30

विधायक दिवंगत नंदमुरी हरीकिशन के पुत्र जूनियर एनटीआर तेलुगू भाषा के बेहद लोकप्रिय अभिनेता रहे और तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक नंदमुरी तारक रामा राव के पोते हैं।

Junior NTR Amit Shah meeting BJP wants to make actor a trump card | 'जूनियर एनटीआर को ट्रंपकार्ड बनाना चाहती है भाजपा', अमित शाह के साथ हुई मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हलचल

'जूनियर एनटीआर को ट्रंपकार्ड बनाना चाहती है भाजपा', अमित शाह के साथ हुई मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हलचल

Highlightsअमित शाह और जूनियर एनटीआर के बीच यह ‘‘रणनीतिक रूप से तय’’ बैठक थी जिसमें राजनीति मुख्य एजेंडा रही। एक भाजपा नेता ने कहा कि जूनियर एनटीआर में बहुत ताकत है, उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है

अमरावतीः भारतीय जनता पार्टी के नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर से संभवत: राजनीति की ओर रुख करने को कहा है, अगर ऐसा होता है तो इससे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राजनीति में आमूल-चूल परिवर्तन आ सकता है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, शाह ने खास तौर से जूनियर एनटीआर से राजनीति में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा, जिसपर अभिनेता ने कहा कि वह ‘‘विचार करेंगे।’’

भाजपा जूनियर एनटीआर को अपना ट्रंपकार्ड बनाना चाहती है

राष्ट्रीय पार्टी दोनों तेलुगू भाषी राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में मजबूत बनकर उभरने का प्रयास कर रही है और जूनियर एनटीआर के करिश्मा और ‘स्टारपावर’ को देखते हुए उन्हें अपना ट्रंपकार्ड बनाना चाहती है। विधायक दिवंगत नंदमुरी हरीकिशन के पुत्र जूनियर एनटीआर तेलुगू भाषा के बेहद लोकप्रिय अभिनेता रहे और तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक नंदमुरी तारक रामा राव के पोते हैं। जूनियर एनटीआर को एक समय पर तेदेपा में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई थी, लेकिन चन्द्रबाबु नायडू के पुत्र नारा लोकेश के साथ राजनीतिक अनबन के बाद वह पार्टी से दूर हो गए।

भाजपा सूत्रों ने यहां बताया कि शाह और जूनियर एनटीआर के बीच यह ‘‘रणनीतिक रूप से तय’’ बैठक थी जिसमें राजनीति मुख्य एजेंडा रही। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इंगित किया, ‘‘जूनियर एनटीआर में बहुत ताकत है, उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा और विविध है, वह लोगों से जुड़ जाते हैं। उनके सार्वजनिक भाषणों में स्पष्टता होती है और उन्हें राजनीति की गहरी जानकारी है। उन्होंने 2009 चुनावों के दौरान प्रचार में (तेदेपा के लिए) यह साबित भी किया है।’’

हैदराबाद में रविवार को शाह ने जूनियर एनटीआर के साथ रात को भोजन किया था

नेता ने कहा कि यही वजह है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ सहयोग करना चाहता है। हैदराबाद में रविवार को शाह ने जूनियर एनटीआर के साथ रात को भोजन किया था। उस दौरान केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और पार्टी के तेलंगाना मामलों के प्रभारी तरुण चुघ भी मौजूद थे। भोजन के बाद शाह और अभिनेता के बीच करीब 20 मिनट लंबी बैठक हुई। हालांकि, सोमवार को किशन रेड्डी ने कहा कि शाह और जूनियर एनटीआर के बीच सिर्फ फिल्मों के बारे में बातचीत हुई, राजनीति पर चर्चा नहीं हुई।

आंध्र प्रदेश के चिंतापल्ली में किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्होंने फिल्मों के इतिहास, एनटी रामा राव की फिल्मों और राजनीतिक यात्रा पर चर्चा की। मुझे अन्य चीजों के बारे में नहीं पता... आप उनसे पूछ सकते हैं।’’ हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने माना कि फिल्मों के अलावा राजनीति पर भी चर्चा हुई। 

Web Title: Junior NTR Amit Shah meeting BJP wants to make actor a trump card

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे