30 जुलाई : जब एक साथ दिल्ली सहित सात राज्यों में गुल हुई थी बिजली, बीच रास्ते में रोक दी गई थी ट्रेनें

By भाषा | Published: July 30, 2018 07:39 AM2018-07-30T07:39:30+5:302018-07-30T07:39:30+5:30

30 जुलाई को बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया था।

July 30, Historical Events On This Day, power cut in india | 30 जुलाई : जब एक साथ दिल्ली सहित सात राज्यों में गुल हुई थी बिजली, बीच रास्ते में रोक दी गई थी ट्रेनें

30 जुलाई : जब एक साथ दिल्ली सहित सात राज्यों में गुल हुई थी बिजली, बीच रास्ते में रोक दी गई थी ट्रेनें

नई दिल्ली, 30 जुलाई: 30 जुलाई के इतिहास की बात करें तो 2012 का वह दिन सबको याद होगा, जब अचानक रात ढाई बजे बिजली चली गई। बिजली जाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर एक साथ पूरे उत्तर भारत के सात राज्यों की बिजली गुल हो जाए तो यह जरूर बड़ी बात है।

दरअसल 30 जुलाई 2012 को उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए। बिजली ठप्प होने के कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा और राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा थम गई। मेट्रो न चलने से दिल्ली की रफ्तार थम गई। बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया।

30 जुलाई की देश दुनिया के इतिहास की चंद खास घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

1729 : मैरीलैंड में बाल्टीमोर शहर की स्थापना।

1825 : माल्दन द्वीप की खोज हुई।

1836 : अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ।

1909 : राइट बंघुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया।

1930 : एनबीसी रेडियो पर देथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ।

1942 : जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की।

1957 : एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई।

1966 : इंग्लैंड ने फुटबॉल का विश्वकप पहली बार जीता।

1980 : वानूआतो देश को स्वतंत्रता मिली।

2002 : कनाडा ने अलकायदा सहित सात संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया।

2007 : चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की।

2012 : उत्तरी ग्रिड में खराबी के चलते दिल्ली सहित सात राज्यों में बिजली गुल। 36 करोड़ लोग प्रभावित।

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: July 30, Historical Events On This Day, power cut in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे