झारखंड में न्यायाधीश की मौत का मामला : आरोपी को नार्को जांच के लिए दिल्ली ले गई सीबीआई:पुलिस

By भाषा | Published: August 17, 2021 12:10 AM2021-08-17T00:10:46+5:302021-08-17T00:10:46+5:30

Judge's death case in Jharkhand: CBI took the accused to Delhi for narco investigation: Police | झारखंड में न्यायाधीश की मौत का मामला : आरोपी को नार्को जांच के लिए दिल्ली ले गई सीबीआई:पुलिस

झारखंड में न्यायाधीश की मौत का मामला : आरोपी को नार्को जांच के लिए दिल्ली ले गई सीबीआई:पुलिस

धनबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई दो आरोपियों को नार्को जांच के लिए सोमवार को दिल्ली ले गई। झारखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। नार्कों जांच में व्यक्ति को हिप्नोटिक या बेहोशी वाली दवा का इंजेक्शन दिया जाता है, जिससे उसकी कल्पनाशक्ति प्रभावित होती है और उस दौरान उसके सच बोलने की उम्मीद की जाती है। मामले के दो आरोपियों, ऑटो रिक्शा चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘चार अगस्त से मामले की जांच संभालने के बाद सीबीआई ने आरोपी से पूछताछ की सभी तरकीब का उपयोग कर लिया है और सिर्फ नार्को जांच ही बचा हुआ है। उच्च न्यायालय ने दोनों के नार्को जांच की अनुमति दे दी है।’’ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में इन दोनों की फॉरेंसिक साइकोलॉजी जांच भी की है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने दो बार दुर्घटना के दृश्य को ‘री-क्रीएट’ (उसे दोहराया) किया और केन्द्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। सीबीआई ने धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक पर हिट-एंड-रन मामले में जज की मौत के संबंध में ‘‘महत्वपूर्ण सूचना’’ देने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की रविवार को घोषणा की। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 28 जुलाई की सुबह जज रणधीर वर्मा चौक पर चौड़ी सड़क पर टहल रहे थे, तभी एक ऑटो रिक्शा उनकी तरफ आया और उन्हें टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोग न्यायाधीश को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 जुलाई को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। इससे पहले झारखंड पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) इसकी जांच कर रह थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Judge's death case in Jharkhand: CBI took the accused to Delhi for narco investigation: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे