जेपी नड्डा 20 को चुने जाएंगे भाजपा अध्यक्ष, चुनाव के लिए कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा, निर्विरोध चुना जाना तय

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 18, 2020 08:09 AM2020-01-18T08:09:21+5:302020-01-18T08:09:21+5:30

चुनावी प्रक्रिया के तहत 20 जनवरी को सुबह 10 से 12:30 तक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है. डेढ़ बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

JP Nadda will be elected BJP President on 20 jan announcement election date | जेपी नड्डा 20 को चुने जाएंगे भाजपा अध्यक्ष, चुनाव के लिए कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा, निर्विरोध चुना जाना तय

जे.पी. नड्डा (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम में कहा गया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो 21 जनवरी को सुबह 10 से दो बजे के दौरान मतदान कराया जाएगा.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल पिछले वर्ष जनवरी में पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को टाल दिया गया था.जून, 2019 में जे.पी. नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की 20 जनवरी को अध्यक्ष पद पर विधिवत ताजपोशी हो जाएगी. नड्डा सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. उनके खिलाफ कोई दावेदार नहीं है, लिहाजा उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सभी भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष नड्डा के नामांकन में प्रस्तावक होंगे.

नामांकन के लिए निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद नड्डा के नाम की घोषणा की जाएगी. चुनावी प्रक्रिया के तहत 20 जनवरी को सुबह 10 से 12:30 तक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है. डेढ़ बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम में कहा गया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो 21 जनवरी को सुबह 10 से दो बजे के दौरान मतदान कराया जाएगा. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाता रहा है और इसके लिए पूरी चुनावी प्रक्रि या का पालन किया जाता है. चुनाव के लिए सभी प्रदेशाध्यक्षों, संगठन महामंत्रियों और राज्यों में कोर ग्रुप के सदस्यों को 20 जनवरी को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल पिछले वर्ष जनवरी में पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को टाल दिया गया था. शाह के बतौर गृह मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जून, 2019 में जे.पी. नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

Web Title: JP Nadda will be elected BJP President on 20 jan announcement election date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे