पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, अन्य शांति भंग मामले में आरोप मुक्त

By भाषा | Published: June 16, 2021 12:54 AM2021-06-16T00:54:54+5:302021-06-16T00:54:54+5:30

Journalist Siddiqui Kappan, acquitted in another breach of peace | पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, अन्य शांति भंग मामले में आरोप मुक्त

पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, अन्य शांति भंग मामले में आरोप मुक्त

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 15 जून एक स्थानीय अदालत ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और तीन अन्य लोगों को शांति भंग करने के आरोप से मंगलवार को मुक्त कर दिया क्योंकि पुलिस इस मामले की जांच तय छह महीने में पूरा नहीं कर पायी। बचाव पक्ष के वकील ने उक्त जानकारी दी।

चरमपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ संबंध होने के संदेह में कप्पन और उनके कथित सहयोगियों को पांच अक्टूबर, 2020 को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग हाथरस में एक युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में उसके गांव जा रहे थे।

बचाव पक्ष के वकील मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि उप संभागीय मजिस्ट्रेट राम दत्त राम ने मंगलवार को आरोपियों अतिकुर्रहमान, आलल, पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और मसूद को आरोप मुक्त कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalist Siddiqui Kappan, acquitted in another breach of peace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे