अलास्का में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं का संयुक्त अभ्यास प्रारंभ

By भाषा | Updated: October 16, 2021 23:32 IST2021-10-16T23:32:07+5:302021-10-16T23:32:07+5:30

Joint exercise of US and Indian forces begins in Alaska | अलास्का में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं का संयुक्त अभ्यास प्रारंभ

अलास्का में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं का संयुक्त अभ्यास प्रारंभ

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर अमेरिका के अलास्का में स्थित एलमेनडोर्फ़ रिचर्डसन संयुक्त बेस पर शुक्रवार से अमेरिकी और भारतीय सेनाओं ने 14 दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “इस अभ्यास में अमेरिकी सेना की 40वीं कैवेलरी रेजिमेंट के फर्स्ट स्क्वाड्रन (एयरबोर्न) के कुल 300 सैनिक तथा भारतीय सेना के 7 मद्रास इन्फेंट्री बटालियन ग्रुप के 350 सैनिक भाग ले रहे हैं।”

बयान में कहा गया कि संयुक्त प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त राष्ट्र के प्रावधानों के तहत, उग्रवाद रोधी और आतंक रोधी वातावरण में काम करना सिखाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint exercise of US and Indian forces begins in Alaska

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे