हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता, 1.5 करोड़ डॉलर का हर्जाना देंगी हर्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2022 06:57 AM2022-06-02T06:57:59+5:302022-06-02T07:36:00+5:30

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था। जूरी ने पाया कि हर्ड द्वारा यौन हिंसा के अपने अनुभव पर लिखा गया 2018 का लेख डेप के लिए मानहानिकारक था।

johnny-depp-wins-defamation-lawsuit-against-his-ex-wife-amber-heard | हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता, 1.5 करोड़ डॉलर का हर्जाना देंगी हर्ड

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता, 1.5 करोड़ डॉलर का हर्जाना देंगी हर्ड

Highlightsजूरी ने हर्ड का पक्ष भी लिया और माना कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था।डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए।जूरी सदस्यों ने कहा कि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए।

फेयरफैक्स (अमेरिका): एक जूरी ने बुधवार को हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की पूर्व पत्नी और हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

हालांकि, इसके साथ ही जूरी ने हर्ड का पक्ष भी लिया और माना कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था।

जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में 1.50 करोड़ डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए।

डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था। जूरी ने पाया कि हर्ड द्वारा यौन हिंसा के अपने अनुभव पर लिखा गया 2018 का लेख डेप के लिए मानहानिकारक था।

जूरी के इस फैसले के साथ ही हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के बीच छह सप्ताह तक चला मुकदमा खत्म हो गया जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ झूठे दावे और जवाबी हमले किए।

फेयरफैक्स कोर्ट में फैसला पढ़कर सुनाए जाने के दौरान हर्ड ने भावविभोर होकर सुना और बाद में बताया कि फैसले से उनका दिल टूट गया और परिणाम को उन्होंने शब्दों से परे निराश घोषित किया।

वहीं, ब्रिटेन से कार्यवाही में शामिल रहे डेप ने इस बीच इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि डेप (57) और मॉडल-अभिनेत्री हर्ड (34) 2011 की कॉमेडी फिल्म ‘‘द रम डायरी’’ के सेट पर मिले थे और फरवरी 2015 में लॉस एंजिल्स में दोनों ने शादी कर ली थी। उन्होंने 2017 में तलाक ले लिया और अब दोनों ने एक-दूसरे पर मार-पीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।

इसके अलावा, डेप ने घरेलू हिंसा को लेकर वाशिंगटन पोस्ट के एक लेख में उन्हें बदनाम करने के लिए हर्ड के खिलाफ पांच करोड़ डॉलर का मुकदमा दायर किया है।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: johnny-depp-wins-defamation-lawsuit-against-his-ex-wife-amber-heard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे