व्हाइट हाउस में जो बाइडन और उनकी पत्नी ने की पीएम मोदी की मेहमाननवाजी, प्रधानमंत्री ने भी दिया तोहफा...फर्स्ट लेडी को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड

By विनीत कुमार | Published: June 22, 2023 08:50 AM2023-06-22T08:50:42+5:302023-06-22T09:07:10+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ओर से एक-दूसरे को गिफ्ट भी दिए गए।

Joe Biden and his wife hosted PM Narendra Modi at White House, Prime Minister also gave gift, 7-5 carat green diamond to First Lady | व्हाइट हाउस में जो बाइडन और उनकी पत्नी ने की पीएम मोदी की मेहमाननवाजी, प्रधानमंत्री ने भी दिया तोहफा...फर्स्ट लेडी को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड

व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- ट्विटर)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम (स्थानीय समय) व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइ़डेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ओर से एक-दूसरे को खास तोहफे भी दिए गए। यह मुलाकात आज होने वाली राजकीय डिनर से पहले हुई है।

इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां फर्स्ट लेडी और जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का एक ग्रीन डायमंड उपहार में दिया तो वहीं राष्ट्रपति जो बाइडने को विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया। जिल बाइडन की ओर से भी पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की हाथों से निर्मित एक अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट की गई। 

जब व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी 

पीएम मोदी का काफिला बुधवार शाम करीब 7:36 बजे (स्थानीय समय) व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको में रुका। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया। दोनों ओर से गर्मजोशी से मुलाकात हुई और वे हंसते और बातचीत करते नजर आए।

अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को अन्य उपहारों के अलावा 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट की गई। वहीं, पीएम मोदी ने भी बाइडेन को उपहार दिए, जिसमें राजस्थान के एक शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित एक विशेष मैसूर चंदन का बॉक्स और भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति शामिल थी। 

व्हाइट हाउस की यात्रा से पहले दिन में पीएम मोदी ने एप्लाइड मैटेरियल्स के अध्यक्ष और सीईओ गैरी ई डिकर्सन, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष-सीईओ संजय मेहरोत्रा ​​और जनरल इलेक्टिक के अध्यक्ष और सीईओ एच लॉरेंस कल्प जूनियर से मुलाकात की। बुधवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे पीएम मोदी ने अपने दिन की शुरुआत 'स्किलिंग फॉर फ्यूचर' कार्यक्रम में भाग लेकर की, जहां उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी टिकाऊ और समावेशी वैश्विक विकास के पीछे ड्राइविंग इंजन के रूप में काम करेगी।

Web Title: Joe Biden and his wife hosted PM Narendra Modi at White House, Prime Minister also gave gift, 7-5 carat green diamond to First Lady

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे