JNU Violence: बिना नाम लिए संजय राउत का RSS पर निशाना, कहा-जेएनयू से रखती है दुर्भावना

By भाषा | Published: January 6, 2020 04:40 PM2020-01-06T16:40:35+5:302020-01-06T16:40:35+5:30

पिछले साल अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिजीत बनर्जी ने 1983 में जेएनयू से ही अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया था। राउत ने कहा कि सरकार में बैठे लोग अशांति के बीच नागरिकता संशोधन जैसे कानून बनाने में व्यस्त हैं।

JNU Violence: Sanjay Raut's target of RSS without naming, said - keeps maliciousness from JNU | JNU Violence: बिना नाम लिए संजय राउत का RSS पर निशाना, कहा-जेएनयू से रखती है दुर्भावना

JNU Violence: बिना नाम लिए संजय राउत का RSS पर निशाना, कहा-जेएनयू से रखती है दुर्भावना

Highlightsसंजय राउत ने सोमवार को कहा कि एक खास छात्र यूनियन जेएनयू से दुर्भावना रखती है।उन्होंने दावा किया कि, ‘‘यदि छात्र सुरक्षित नहीं हैं तो फिर देश सुरक्षित नहीं है।

 भाजपा और इससे जुड़े संगठनों पर परोक्ष निशाना साधते हुए शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोमवार को कहा कि एक खास छात्र यूनियन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से दुर्भावना रखती है। राउत ने किसी संगठन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा संभवत: आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर था जिस पर दिल्ली स्थित जेएनयू परिसर में रविवार रात हुई हिंसा का आरोप लगाया जा रहा है।

राउत ने यहां एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैंने देखा है कि एक छात्र यूनियन जेएनयू जैसे संस्थान से दुर्भावना रखती है जिसने एक नोबेल पुरस्कार विजेता, कई राजनीतिक नेता, उद्योगपति, लेखक और कवि प्रदान किए हैं। विश्वविद्यालय को पिछले पांच साल से लगातार निशाना बनाया जा रहा है।’’

पिछले साल अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिजीत बनर्जी ने 1983 में जेएनयू से ही अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया था। राउत ने कहा कि सरकार में बैठे लोग अशांति के बीच नागरिकता संशोधन जैसे कानून बनाने में व्यस्त हैं।

उन्होंने दावा किया कि, ‘‘यदि छात्र सुरक्षित नहीं हैं तो फिर देश सुरक्षित नहीं है। यह कोई अच्छा संकेत नहीं है कि पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में किसी विश्वविद्यालय में घुसे और गोली चला दे। एक अन्य विश्वविद्यालय में चेहरा ढंककर लोग उत्पात मचाते हैं और छात्रों को लहूलुहान कर देते हैं ’’

Web Title: JNU Violence: Sanjay Raut's target of RSS without naming, said - keeps maliciousness from JNU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे