जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र राघवेंद्र मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। राघवेंद्र मिश्रा पर जेएनयू कैंपस की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। खबर की सूचना दिल्ली पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिकआरोपी राघवेंद्र मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 और 323 के तहत केस दर्ज किया है।
राघवेंद्र मिश्रा जेएनयू चुनाव में 2019 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए थे। लेकिन उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी। राघवेंद्र मिश्रा को जेएनयू का 'योगी' भी कहा जाता है। राघवेंद्र मिश्रा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा धारी पोशाक में हमेशा देखे जाते हैं।