जेएनयू का गिरफ्तार पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 25, 2021 21:45 IST2021-04-25T21:45:30+5:302021-04-25T21:45:30+5:30

जेएनयू का गिरफ्तार पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना वायरस से संक्रमित
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल फरवरी में हुए दंगे से जुड़े मामले में गिरफ्तार जेएनयू का पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे तिहाड़ जेल परिसर में ही पृथक-वास में रखा गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीमारी के लक्षण सामने आने के बाद उमर खालिद की जांच कराई गई थी।
उन्होंने कहा कि शनिवार को आए जांच नतीजे में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।