धनबाद: झामुमो धनबाद महानगर उपाध्यक्ष व भौरा गौर खूंटी निवासी शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की निर्मम हत्या शनिवार देर रात घर में ही कर दी गई। अपराधियों ने घर के अंदर दोनों को बेरहमी से हत्या की है। दोनों का शव भौंरा के गौरखूंटी स्थित घर में खून से लथपथ मिला है। झामुमो नेता की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
वारदात की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरुआत कर दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना दो परिवारों के बीच काफी वक्त से चल रहे खूनी संघर्ष का परिणाम हो सकता है।
शंकर रवानी का बेटा करण रवानी 22 साल का है और बाहर पढ़ाई करता है। फिलहाल हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। डीएसपी ने कहा है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू और नाइन एमएम का एक खोका ज़ब्त किया है। घटना के चलते लोगों में गुस्सा है। परिवार की रंजिश में बड़े बेटे कुणाल की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
बता दें कि 17 अगस्त 2017 को रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी की हत्या हुई थी। हत्या का आरोप शंकर रवानी के बड़े पुत्र कुणाल रवानी पर लगा था।