मधुपुर उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद झामुमो प्रत्याशी हसन 4703 मतों से आगे

By भाषा | Updated: May 2, 2021 14:32 IST2021-05-02T14:32:09+5:302021-05-02T14:32:09+5:30

JMM candidate Hasan leads by 4703 votes after eighth round of counting in Madhupur by-election | मधुपुर उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद झामुमो प्रत्याशी हसन 4703 मतों से आगे

मधुपुर उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद झामुमो प्रत्याशी हसन 4703 मतों से आगे

रांची, दो मई झारखंड में मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद भाजपा के उम्मीदवार गंगानारायण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हफीज-उल-हसन से 4703 मतों से पिछड़ गये हैं।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव की अब तक आठ दौर की मतगणना हो चुकी है और राज्य में मंत्री तथा सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार हसन को 39,408 मत प्राप्त हुए हैं जबकि भाजपा के सिंह को 34705 मत प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आठवें दौर की मतगणना के बाद अब झामुमो के उम्मीदवार कुल 4703 मतों से आगे हो गये हैं।

सत्रह अप्रैल को झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 71.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राज्य के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को निधन हो जाने से यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर मुख्य मुकाबला दिवंगत मंत्री के पुत्र झामुमो नेता एवं मंत्री हसन और भाजपा प्रत्याशी सिंह के बीच है।

चुनाव मैदान में चार अन्य प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर अपनी किस्मत अज़मा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JMM candidate Hasan leads by 4703 votes after eighth round of counting in Madhupur by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे